22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

NASA का सबसे बुजुर्ग अंतरिक्ष यात्री 19 अप्रैल को लौटेगा पृथ्वी पर, देखें घर वापसी की LIVE स्ट्रीम

NASA Oldest Astronaut Don Pettit Earth Return LIVE: नासा के सबसे बुजुर्ग अंतरिक्ष यात्री डोनाल्ड पेटिट 19 अप्रैल को ISS से लौटेंगे पृथ्वी. जानिए उनका मिशन, कैसे होगी वापसी और कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग.

NASA Oldest Astronaut Don Pettit Earth Return LIVE: नासा के सबसे अनुभवी और बुजुर्ग अंतरिक्ष यात्री डोनाल्ड रॉय पेटिट इसी सप्ताह अंतरिक्ष से पृथ्वी की ओर वापसी करेंगे. 70 वर्षीय पेटिट 19 अप्रैल 2025 को ISS (इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन) से रूसी अंतरिक्ष यात्रियों एलेक्सी ओविचिनिन और इवान वैगनर के साथ पृथ्वी पर लौटेंगे. इस मिशन को लेकर दुनियाभर के स्पेस लवर्स में खासा उत्साह है.

220 दिन बाद लौट रहे हैं धरती पर

NASA के मुताबिक, इस मिशन के दौरान पेटिट ने अंतरिक्ष में 220 दिन बिताए, और 3,520 बार पृथ्वी की परिक्रमा की. उन्होंने करीब 93.3 मिलियन मील (लगभग 15 करोड़ किलोमीटर) की दूरी तय की. यह मिशन पेटिट के करियर का चौथा स्पेस मिशन है और खास बात यह है कि वे अपने जन्मदिन के दिन ही वापस लौट रहे हैं.

टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

टेक टिप्स की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

कैसे होगी वापसी?

तीनों अंतरिक्ष यात्री रूसी Soyuz MS-26 स्पेसक्राफ्ट से वापसी करेंगे, जो 19 अप्रैल को शाम 5:57 PM (EDT) पर ISS से रवाना होगा और रात 9:20 PM (EDT) पर कजाकिस्तान के जेज्काजगन शहर के पास लैंड करेगा.

कौन हैं डॉन पेटिट?

डोनाल्ड पेटिट NASA के सबसे बुजुर्ग सक्रिय अंतरिक्ष यात्री हैं. उन्होंने अब तक कुल 590 दिन अंतरिक्ष में बिताए हैं. वह स्पेस से अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स और शानदार टाइम-लैप्स वीडियो के लिए भी लोकप्रिय हैं. उन्होंने Aurora Lights, तूफान, और स्पेस से शहरों की रोशनी जैसे दुर्लभ नजारे साझा किये हैं.

कैसे देखें LIVE स्ट्रीम?

NASA इस ऐतिहासिक वापसी का लाइव वेबकास्ट अपने आधिकारिक चैनल्स और वेबसाइट पर दिखाएगा. साथ ही, अगर फीड उपलब्ध रही तो इसे Space.com पर भी देखा जा सकेगा.

यह भी पढ़ें: PhonePe ले कर आया ‘UPI Circle’ फीचर, अब परिवार वालों के लिए भी आप कर पाएंगे पेमेंट

यह भी पढ़ें: Jio का नया ₹899 वाला 90 दिन प्लान बना Airtel, Vi और BSNL के लिए खतरे की घंटी! जानें पूरी डिटेल

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel