24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Netflix का नया प्लान: अब मिलेगा इंस्टाग्राम और यूट्यूब जैसा शॉर्ट वीडियो फीचर

Netflix जल्द लॉन्च करने जा रहा है शॉर्ट वीडियो फीचर, जिससे Instagram Reels और YouTube Shorts को मिलेगी कड़ी टक्कर. जानें कब और कैसे मिलेगा यह नया अपडेट.

Netflix अब पारंपरिक स्ट्रीमिंग से आगे बढ़कर शॉर्ट वीडियो की दुनिया में कदम रखने जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी एक नया फीचर टेस्ट कर रही है, जिसमें यूजर्स को Instagram Reels और YouTube Shorts की तरह छोटे-छोटे वीडियो क्लिप्स देखने को मिलेंगे.

यह कदम Gen Z और मिलेनियल्स को टारगेट करने के मकसद से उठाया गया है, जो तेज, शॉर्ट और वायरल कंटेंट को पसंद करते हैं. Netflix का मकसद है कि यूजर्स ज्यादा समय उसके ऐप पर बिताएं, सिर्फ फिल्में और सीरीज नहीं बल्कि छोटे वीडियो देखकर भी.

क्या है Netflix का शॉर्ट वीडियो फीचर?

यह फीचर एक अलग सेक्शन के रूप में पेश किया जाएगा, जहां Netflix के कंटेंट से जुड़े मजेदार, थ्रिलिंग या रोचक शॉर्ट क्लिप्स दिखाए जाएंगे. इसका इंटरफेस Reels और Shorts जैसा ही होगा- स्क्रॉल करो, देखो और एंटरटेन हो जाओ.

कब लॉन्च होगा यह फीचर?

अभी यह फीचर इंटरनल टेस्टिंग में है और कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए जारी किया गया है. उम्मीद की जा रही है कि आने वाले कुछ महीनों में इसे ग्लोबली रोलआउट किया जाएगा.

क्यों है यह जरूरी?

Netflix को Instagram और YouTube से भारी कॉम्पिटिशन मिल रहा है, खासकर यूजर्स के स्क्रीन टाइम को लेकर. ऐसे में शॉर्ट वीडियो लाकर Netflix अपनी यूजर एंगेजमेंट को बढ़ाना चाहता है.

यह भी पढ़ें: Netflix का चाहिए फ्री सब्सक्रिप्शन? तो Jio, Airtel और Vi के ये प्लान्स हैं बेस्ट ऑप्शन

यह भी पढ़ें: BSNL का मदर्स डे पर तोहफा, बढ़ा दी इन दो प्लान्स की वैलिडिटी, जल्दी करिए ऑफर बस 14 मई तक

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel