TV Screen Cleaning Tips: आज कल पहले जैसे सॉलिड और रफ एंड टफ वाले टीवी की जगह स्मार्ट टीवी बाजारों में आते हैं. स्मार्ट टीवी काफी पतले, हलके और बहुत नाजुक होते हैं. इनमें LED, OLED और QLED स्क्रीन देखने को मिलते हैं. इन पर एंटी-ग्लेयर या एंटी-रिफ्लेक्टिव कोटिंग होती है, जो स्क्रीन को साफ और चमकदार बनाए रखती है.
अगर स्क्रीन को गलत तरीके से साफ किया जाए, तो इस पर खरोंच, धुंधलेपन से नुकसान हो सकता है. कुछ लोग टीवी की स्क्रीन (TV Screen) साफ करते समय इन सब चीजों को नजरअंदाज कर देते हैं जिससे टीवी की स्क्रीन बहुत जल्दी खराब हो जाती है. आज हम आपको ऐसी कुछ चिजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनसे आपको कभी भी टीवी की स्क्रीन को साफ नहीं करनी चाहिए. आइए जानते हैं.
खुरदरे कपड़े या स्पॉन्ज
किचन में इस्तेमाल होने वाले कपड़े, डिश क्लॉथ या नॉर्मल स्पॉन्ज में बारीक धूल या कण हो सकते हैं जो टीवी या किसी भी स्क्रीन को नुकसान पहुंचा सकते हैं. इससे स्क्रीन पर स्क्रैच आ सकते हैं इसलिए इन्हें साफ करने के लिए इस्तेमाल करने से बचना चाहिए.
स्क्रीन पर सीधे लिक्विड स्प्रे न करें
किसी भी तरह का लिक्विड जैसे पानी या क्लीनिंग सॉल्यूशन को सीधे स्क्रीन (TV Screen) पर स्प्रे करना खतरनाक हो सकता है. ऐसा करने पर यह लिक्विड स्क्रीन के किनारों से अंदर जा सकता है और डिवाइस के इंटरनल इलेक्ट्रॉनिक हिस्सों को नुकसान पहुंचा सकता है.
वाइप्स या मेकअप रिमूवर वाइप्स
ये वाइप्स भले ही दिखने में मुलायम हों लेकिन इनमें मौजूद परफ्यूम, तेल या केमिकल स्क्रीन की सतह पर मौजूद कोटिंग को खराब कर सकते हैं. इसलिए इनका इस्तेमाल भी नहीं करना चाहिए.
ग्लास क्लीनर
टीवी की स्क्रीन देखने में भले ही कांच जैसी लगे लेकिन यह कोई नॉर्मल कांच नहीं होती. ग्लास क्लीनर में मौजूद अमोनिया और अल्कोहल जैसे केमिकल स्क्रीन की कोटिंग को नुकसान पहुंचा सकते हैं. इससे न सिर्फ रंग फीका पड़ सकता है बल्कि स्क्रीन पर धुंधलापन भी आ सकता है.
पेपर टॉवल या टिशू पेपर
बहुत सी टीवी स्क्रीन (TV Screen) पर नाजुक कोटिंग होती है जो आसानी से टूट हो सकती है. पेपर टॉवल या टिशू पेपर की खुरदरी सतह से रगड़ने पर स्क्रीन पर स्क्रैच आ सकते हैं. साथ ही इनमें से निकलने वाले फाइबर भी स्क्रीन को खराब कर सकते हैं.
क्या है सही तरीका?
टीवी स्क्रीन (TV Screen) को साफ करने के लिए हमेशा सूखे माइक्रोफाइबर कपड़े का इस्तेमाल करें. अगर दाग ज्यादा जिद्दी हैं तो कपड़े को हल्का गीला करके पोंछ सकते हैं लेकिन कभी भी स्क्रीन पर सीधे लिक्विड न डालें.
माइक्रोवेव में भूल कर भी ना रखें ये 5 चीजें, वरना मोहल्ले में चिल्लाते फिरेंगे ‘बचाओ-बचाओ आग लग गयी’