AC Tips: मॉनसून का मौसम जहां एक ओर झुलसाती गर्मी से राहत देता है, वहीं दूसरी ओर वातावरण में नमी और उमस भी काफी हद तक बढ़ा देता है. ऐसे में अधिकांश लोग घर के भीतर राहत पाने के लिए एयर कंडीशनर (एसी) का सहारा लेते हैं. हालांकि, मानसून के दौरान एसी का इस्तेमाल करते समय कुछ बातों का ध्यान न रखना सीधा असर आपके जेब पर पड़ सकता है.
बारिश में दिनों में एसी चलाने के तरीके से लेकर उसके रख राखाओ तक का ध्यान रखना चाहिए. अगर आपके एसी से भी यह 5 संकेत मिल रहे है तो तुरंत सावधान हो जाना चाहिए वरना आपके लिए बहुत बड़ी मुसीबत कड़ी हो सकती है. आइए जानते हैं कौन से हैं वे संकेत.
AC से असामान्य आवाजें आना
बरसात के मौसम में अगर आपका एसी अजीब तरह की आवाजें जैसे खड़खड़ाना या खटपट करना शुरू कर दे, तो यह किसी गंभीर समस्या का संकेत हो सकता है. ऐसी आवाजें अक्सर ढीले फैन, मोटर की खराबी या किसी इंटरनल पार्ट्स के टूटने के कारण होती हैं. बारिश की वजह से बढ़ी नमी, धूल और गंदगी मशीन के अंदर जमा होकर इसके कामकाज पर असर दाल सकती हैं. ऐसी स्थिति को अनदेखा न करें और तुरंत किसी बढ़िया टेक्नीशियन की मदद लें.
AC अपने आप चालू बंद होना
अगर आपका एसी अपने आप ऑन और ऑफ हो रहा है, तो इसकी वजह इलेक्ट्रिकल खराबी या सर्किट में नमी हो सकती है. बारिश के मौसम में बढ़ी हुई नमी के कारण वायरिंग में शॉर्ट सर्किट होने का खतरा रहता है. इससे न केवल एसी को नुकसान पहुंच सकता है, बल्कि आग लगने का भी खतरा हो सकता है.
AC से जलने की बदबू आना
अगर आपके AC से जलने जैसी बदबू आ रही है, तो इसे हल्के में न लें. यह किसी बड़ी तकनीकी समस्या का संकेत हो सकता है, जैसे वायरिंग में शॉर्ट सर्किट, मोटर का ज्यादा गर्म होना या किसी हिस्से के जल जाने की आशंका. खासकर बारिश के मौसम में नमी की वजह से इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स में खराबी आ सकती है, जिससे आग लगने का खतरा बढ़ जाता है. ऐसी स्थिति में तुरंत AC को बंद करें और टेक्नीशियन से चेक करवाएं.
AC से पानी टपकना
बरसात के मौसम में एसी से पानी टपकना एक आम समस्या है, जो अक्सर ड्रेन पाइप में रुकावट या कूलेंट के रिसाव के कारण होती है. अधिक नमी के चलते ड्रेनेज लाइन में फफूंदी या गंदगी जमा हो सकती है, जिससे पानी का बहाव रुक जाता है और वह बाहर टपकने लगता है. यदि समय रहते इसका समाधान न किया जाए, तो दीवारों और फर्नीचर को नुकसान पहुंच सकता है.
कमरे में असमान ठंडक होना
अक्सर देखा जाता है कि कमरे के कुछ हिस्सों में एसी की ठंडी हवा पहुंचती है, जबकि बाकी हिस्सों में गर्मी बनी रहती है. इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं जैसे एयर फिल्टर में जमी धूल, कूलेंट का स्तर कम होना या डक्ट्स में किसी तरह की रुकावट. बरसात के मौसम में डक्ट्स में नमी के कारण फंगस या मोल्ड भी जमा हो सकता है, जो हवा के फ्लो को रोकते हैं. ऐसे मामलों में एसी की सही तरीके से सर्विस कराना बेहद जरूरी हो जाता है.
यह भी पढ़ें: बिजली बचाने के चक्कर में बार-बार बंद कर रहे फ्रिज? हो जाइए सावधान वरना झेलना पड़ेगा हजारों का नुकसान
यह भी पढ़ें: AC बंद, कूलर भी कम! फिर क्यों आसमान छू रहा Electricity Bill? ये 4 ‘छुपी गड़बड़ियां’ कर रही हैं आपकी जेब ढीली!