Nothing Phone 3 की लॉन्चिंग के बाद से यह लगातार अपनी कीमत को लेकर सुर्खियों में बना हुआ है. यह कंपनी का पहला फ्लैगशिप स्मार्टफोन है जो एक यूनिक डिजाइन के साथ आता है. फोन में कई दमदार फीचर्स मौजूद हैं लेकिन इसके बावजूद सोशल मीडिया पर यूजर्स इसकी कीमत को लेकर तरह-तरह की रिएक्शन लॉन्च के समय से ही दे रहे हैं और कंपनी को ट्रोल भी कर रहे हैं. इसकी ऊंची कीमत की वजह से हर कोई इसे खरीद नहीं पा रहा है.
हालांकि, अब Nothing ने यूजर्स की इन शिकायतों को ध्यान में रखते हुए स्मार्टफोन पर जबरदस्त डिस्काउंट देना शुरू किया है. जानकारी के मुताबिक, इस फोन पर 20,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है. यानी अब ग्राहक इसे भारी डिस्काउंट के साथ कम कीमत में खरीद सकते हैं. चलिए, इस ऑफर की पूरी जानकारी जानते हैं.
Nothing Phone 3 पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट
आपको बताते चलें कि Nothing Phone 3 को कंपनी ने 79,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर बाजार में उतारा है. यह कीमत इसके बेस वेरिएंट (12GB रैम और 256GB स्टोरेज) की है. खास बात यह है कि लॉन्च के एक महीने के भीतर ही यह फोन 20 हजार रुपये सस्ता हो गया है.
Flipkart पर इस डिवाइस पर 10 हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है जो कि ICICI बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर लागू होता है. इसके अलावा, पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करने पर 10 हजार रुपये तक का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिल सकता है. हालांकि यह सुविधा कुछ चुनिंदा डिवाइसेज पर ही लागू होगी. फोन पर अधिकतम 69,500 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी मौजूद है. इसके अलावा, ग्राहक इसे (EMI) पर भी खरीद सकते हैं.
Nothing Phone 3 के फीचर्स
फोन में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. स्क्रीन की मजबूती के लिए इसमें Corning Gorilla Glass 7i का प्रोटेक्शन दिया गया है.
फोन में Qualcomm का नया Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर दिया गया है. डिवाइस में 16GB तक की रैम और 512GB तक की इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है.
फोटोग्राफी के लिए Phone 3 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप यूजर्स को मिलता है. इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस और 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा शामिल है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 50MP का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है.
Nothing Phone 3 में 5,500mAh की दमदार बैटरी दी गई है जो 65W की फास्ट वायर्ड चार्जिंग और 15W की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
यह भी पढ़ें: 50MP कैमरा से लेकर 7000mAh बैटरी और AI का डेडली कॉम्बो, मिड-रेंज में Realme 15 Series मचा रहा बवाल
यह भी पढ़ें: Oppo K13 5G vs Oppo F27 Pro+ 5G: 20 हजार रुपये की रेंज में कौन किस पर भारी?