23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

OnePlus 13 सीरीज के स्मार्टफोन पर चलेगा Jio 5.5G, मिलेगी 1 Gbps की डाउनलोडिंग स्पीड

OnePlus 13 सीरीज के स्मार्टफोन भारत में Jio 5.5G नेटवर्क को सपोर्ट करने वाले पहले डिवाइस हैं, जिन पर 1 Gbbps की डाउनलोडिंग स्पीड मिलेगी.

OnePlus 13 Series Support Jio 5.5G: वनप्लस ने अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus13 और OnePlus13R को 7 जनवरी 2025 को लॉन्च किया. ये देश में जियो 5.5G – जियो के अपग्रेडेड कंपोनेंट कैरियर एग्रीगेशन (3CC) 5G नेटवर्क को सपोर्ट करने वाले पहले स्मार्टफोन्स बन गए, जो 1 Gbps से अधिक डाउनलोड स्पीड प्रदान करते हैं. OnePlus 13 सीरीज लॉन्च इवेंट के दौरान कटिंग एज 5.5G टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर इस बारे में जानकारी दी गई. कंपनी के सीनियिर ग्लोबल पीआर मैनेजर जेम्स पैटरसन ने इस टेक्नोलॉजी के बारे में विस्तार से जानकारी दी है, जिसे OnePlus 13 सीरीज में इस्तेमाल किया गया है. ऐसा दावा किया जा रहा है कि इस नई टेक्नोलॉजी की मदद से हाई स्पीड इंटरनेट हासिल किया जा सकेगा, जो बाकी स्मार्टफोन में मौजूद नहीं है. ऐसे में यह जानना काफी जरूरी हो जाता है कि आखिर 5.5G टेक्नोलॉजी क्या है? और जियो का इससे क्या कनेक्शन है?

क्या है 5.5G टेक्नोलॉजी?

5.5जी, जिसे 5जी एडवांस के रूप में भी जाना जाता है, अगली पीढ़ी की मोबाइल वायरलेस नेटवर्क तकनीक है जो तेज डाउनलोड / अपलोड स्पीड, कम लेटेंसी, बेहतर विश्वसनीयता, कनेक्टिविटी और कवरेज प्रदान करती है. सैद्धांतिक रूप से, 5.5जी नेटवर्क 10 जीबीपीएस से 20 जीबीपीएस तक की डाउनलोड स्पीड और 1 Gbps तक की अपलोड स्पीड हासिल की जा सकती है. हालांकि, यह तकनीक केवल स्टैंडअलोन (SA) 5जी नेटवर्क पर ही काम करती है.

डाउनलोड स्पीड को 380 प्रतिशत तक तेज

मंगलवार लाइव डेमो के दौरान, OnePlus ने दिखाया कि OnePlus 13 एक सामान्य 5G नेटवर्क (non-3CC तकनीक पर आधारित) पर 277.78 Mbps की डाउनलोड स्पीड देता है, जबकि Jio के 5.5G (3CC – सपोर्टेड) नेटवर्क पर वही डिवाइस 1,014.86 Mbps तक की पीक डाउनलोड स्पीड हासिल कर सकता है. यह तकनीक डाउनलोड स्पीड को 380 प्रतिशत तक तेज कर सकती है, जो सिग्नल की ताकत पर निर्भर करती है. जब फोन 5.5G नेटवर्क से कनेक्ट होगा, तो स्क्रीन के टॉप पर “5GA” आइकन दिखेगा, जो सबसे तेज उपलब्ध नेटवर्क को इंगित करेगा. जियो 5.5G नेटवर्क का उपयोग करने के लिए किसी भी सेटिंग को सक्षम करने की आवश्यकता नहीं है, बस एक 3CC के साथ संगत 5G स्मार्टफोन होना चाहिए.

OnePlus 13 और OnePlus 13R भारत में लॉन्च, जानिए खूबियां क्या हैं और कीमत कितनी

iPhone 17 Air के नाम से जाना जाएगा सबसे पतला iPhone! ये फीचर्स होंगे खास

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel