23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

OnePlus Nord 5 लॉन्च डेट फिक्स! क्या ये बन पाएगा बेस्ट मिड-रेंज स्मार्टफोन?

OnePlus New Launch 2025: वनप्लस 8 जुलाई को भारत में Nord 5 और Nord CE 5 लॉन्च करेगा. इवेंट में OnePlus Buds 4, Pad Lite और नई स्मार्टवॉच सहित कुल 5 प्रोडक्ट्स पेश होंगे. जानें सभी डिवाइसेज के फीचर्स, संभावित कीमत और लॉन्च से जुड़ी हर अहम जानकारी, गेमिंग से लेकर बैटरी और चार्जिंग तक का पूरा डिटेल.

OnePlus New Launch 2025: वनप्लस (OnePlus) ने अपने आगामी समर लॉन्च इवेंट (OnePlus Summer Launch Event) की तारीख का ऐलान कर दिया है, जिसमें कंपनी नॉर्ड 5 सीरीज सहित कुल 5 नए प्रोडक्ट्स पेश करेगी. यह मेगा इवेंट 8 जुलाई 2025 को भारत और यूरोप में एक साथ आयोजित होगा. भारतीय समयानुसार यह इवेंट दोपहर 2 बजे से शुरू होगा, जबकि यूरोप में सुबह 10:30 बजे (CEST) इसका आयोजन होगा.

OnePlus New Launch 2025: क्या-क्या होगा लॉन्च?

OnePlus द्वारा जारी किये गए टीजर में जो प्रोडक्ट्स सामने आए हैं, उनमें शामिल हैं:

OnePlus Nord 5

OnePlus Nord CE 5

OnePlusBuds 4 (TWS Earbuds)

OnePlusPadLite (टैबलेट)

नई One Plu sWatch वर्जन

भारतीय मार्केट में OnePlus Nord 5, Nord CE 5, और OnePlus Buds 4 लॉन्च किए जाएंगे, जबकि टैबलेट और स्मार्टवॉच यूरोपीय मार्केट में पहले आएंगे.

30 हजार की रेंज में इन फोन्स ने मचा रखी है तबाही, OnePlus और Motorola जैसे ब्रांड्स भी है शामिल

40 हजार से कम में मिल जाएंगे ये टॉप 5 बजट स्मार्टफोन्स, लिस्ट में एक से बढ़ कर एक नाम शामिल

OnePlus Nord 5: गेमिंग के लिए बनी मशीन

OnePlus Nord 5 स्मार्टफोन में Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट दिया गया है, जो पावरफुल परफॉर्मेंस देने में सक्षम है. हालांकि Gen 4 मार्केट में आ चुका है, लेकिन Gen 3 अब भी गेमिंग के लिए बेस्ट माना जा रहा है.

OnePlus Nord 5: मुख्य फीचर्स

144 FPS तक का गेमिंग सपोर्ट (BGMI, COD Mobile)

पावरफुल वेंटीलेशन और वेपर कूलिंग टेक्नोलॉजी

डुअल रियर कैमरा सेटअप

5000mAh तक की बैटरी

80W फास्ट चार्जिंग

Image 235
Oneplus new launch 2025: वनप्लस ने 8 जुलाई को समर लॉन्च इवेंट की घोषणा की है.

OnePlus Buds 4 और Bullets Z3: ऑडियो एक्सपीरियंस होगा धमाकेदार

नए OnePlus Buds 4 को भी इसी इवेंट में लॉन्च किया जाएगा. ये ईयरबड्स बेहतर बैटरी लाइफ और नॉइजकैंसलेशन जैसी प्रीमियम फीचर्स के साथ आएंगे. इसके अलावा, OnePlus Bullets WirelessZ3 को 19 जून को लॉन्च किया जाएगा. यह प्रोडक्ट भारत में ‘Make in India’ पहल के तहत Optiemus Electronics द्वारा बनाया गया है.

कीमत और उपलब्धता

OnePlus Nord 5 और Nord CE 5 की कीमत भारत में ₹30,000 से कम रखी जा सकती है, ताकि ये मिड-रेंज सेगमेंट में रियलमी, iQOO और Xiaomi जैसे ब्रांड्स को टक्कर दे सकें.

₹25,000 के अंदर मिल रहे ये 5 शानदार स्मार्टफोन, फीचर्स देख आप भी कहेंगे- पैसा वसूल

Vivo T3 Pro 5G की कीमत में ₹5,500 की बड़ी कटौती, Flipkart पर जानें नया ऑफर और खरीदने का पूरा तरीका

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel