24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Steam, Discord और Twitch: क्या बन रहे हैं नए कट्टरपंथी भर्ती केंद्र?

Online Gaming: Steam, Discord और Twitch जैसे गेमिंग प्लैटफॉर्म्स पर चरमपंथी समूहों द्वारा युवाओं को चैट और लाइव स्ट्रीमिंग के जरिये कट्टरपंथी बनाने की कोशिश, नया अध्ययन हुआ प्रकाशित

Online Gaming: एक हालिया अध्ययन ने चौंकाने वाला खुलासा किया है कि ‘स्टीम’, ‘डिस्कॉर्ड’ और ‘ट्विच’ (Steam, Discord और Twitch) जैसे गेमिंग प्लैटफॉर्म्स केवल मनोरंजन का साधन नहीं रह गए हैं, बल्कि अब ये युवा और प्रभावशाली यूजर्स तक चरमपंथी समूहों की सीधी पहुंच का माध्यम बन चुके हैं. ये प्लैटफॉर्मयूजर्स को गेमिंग के साथ-साथ चैट और लाइव स्ट्रीमिंग की सुविधा देते हैं, जिससे चरमपंथियों को बातचीत और विचारधारा फैलाने का अवसर मिलता है.

तेजी से बढ़ रहा यूजर बेस, नये लोगों तक पहुंचने में चरमपंथियों को आसानी

यह अध्ययन ‘फ्रंटियर्स ऑफ साइकोलॉजी’ में प्रकाशित हुआ है, जिसमें ब्रिटेन के Anglia Ruskin University के वरिष्ठ अध्येता William Allchorn ने भी सहयोग किया. अध्ययन में यह उल्लेख किया गया है कि Discord और Twitch गेमिंग का यूजर बेस तेजी से बढ़ रहा है, जिससे चरमपंथी नये दर्शकों तक पहुंचने में सफल हो रहे हैं. खासकर दक्षिणपंथी उग्रवाद, जिसमें नव-नाजी और यहूदी-विरोधी विचार शामिल हैं, इन प्लैटफॉर्म्स पर प्रमुखता से देखे जा रहे हैं.

टेक्नोलॉजी की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

नियमों में ढील का उठाते हैं फायदा

शोध में यह भी पाया गया कि ये प्लैटफॉर्म तकनीकी रूप से अपेक्षाकृत कम विनियमित हैं, जिससे कट्टरपंथी विचारों का प्रचार करना आसान हो जाता है. इसके अलावा, कुछ विशिष्ट प्रकार के गेम्स जैसे फर्स्ट-पर्सन शूटर, जो मस्कुलिन और हिंसात्मक शैली को दर्शाते हैं, चरमपंथियों को आकर्षित करने का साधन बन रहे हैं.

सख्त पॉलिसीज और यूजर्स की जागरूकता बेहद जरूरी

विशेषज्ञों के अनुसार इन समस्याओं से निपटने के लिए AI आधारित मॉडरेशन, सख्त प्लैटफॉर्म पॉलिसीज और उपभोक्ता जागरूकता बेहद जरूरी हैं. यह एक ऐसा डिजिटल खतरा है, जो युवा वर्ग को निशाना बनाकर समाज में कट्टरपंथ फैलाने की कोशिश करता है.

Instagram पर किसी ने आपके नाम और फोटो से बना दी है फेक अकाउंट? जानिए इससे निपटने का कानूनी तरीका

AI के दम पर सरकार की साइबर ठगी से जंग, 1.36 करोड़ मोबाइल नंबर कर दिये ब्लॉक

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel