ChatGPT के निर्माता OpenAI ने एक और बड़ा कदम उठाते हुए घोषणा की है कि वह जल्द ही एक नया AI-पावर्ड वेब ब्राउजर (OpenAI Web Browser) लॉन्च करने जा रहा है, जो सीधे तौर पर Google Chrome को चुनौती देगा. यह ब्राउजर यूजर्स को पारंपरिक वेब नेविगेशन के बजाय एक चैटबॉट-जैसे इंटरफेस के माध्यम से वेब ब्राउजिंग का अनुभव देगा.
क्या है खास इस ब्राउजर में?
यह ब्राउजर ChatGPT जैसी AI क्षमताओं से लैस होगा, जिससे यूजर्स वेबसाइटों पर क्लिक करने के बजाय सीधे संवाद के जरिए जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. इसमें OpenAI के AI एजेंट्स जैसे “Operator” को एकीकृत किया जाएगा, जो यूजर्स की ओर से काम कर सकेंगे- जैसे फॉर्म भरना, बुकिंग करना आदि. यह ब्राउजर Google के ओपन-सोर्स Chromium पर आधारित होगा, जिससे यह तेज और सुरक्षित अनुभव देगा.
शादी के 18 साल बाद AI ने दी मां बनने की खुशी, पूरा मामला जान भर आएंगी आंखें
क्यों है यह Google के लिए खतरे की घंटी?
Google Chrome वर्तमान में दुनिया का सबसे लोकप्रिय ब्राउजर है, जो लगभग 3 अरब यूजर्स द्वारा इस्तेमाल किया जाता है. यह Google के विज्ञापन व्यवसाय की रीढ़ है, जो कंपनी की कुल आय का लगभग 75% हिस्सा बनाता है. OpenAI का ब्राउजर यदि ChatGPT के 500 मिलियन साप्ताहिक यूजर्स के बीच लोकप्रिय हो जाता है, तो यह Google के विज्ञापन मॉडल को गंभीर चुनौती दे सकता है.
बदल जाएगा वेब ब्राउजिंग का एक्सपीरिएंस
OpenAI का यह कदम न केवल वेब ब्राउजिंग के अनुभव को बदल सकता है, बल्कि यह Google जैसे दिग्गजों के लिए भी एक नयी प्रतिस्पर्धा की शुरुआत है. Sam Altman के नेतृत्व में OpenAI लगातार तकनीकी सीमाओं को चुनौती दे रहा है और यह ब्राउजर उसी दिशा में एक और बड़ा कदम है.
ChatGPT से कभी न पूछें ये 10 सवाल, ऐसा किया तो जिंदगीभर होगा अफसोस