24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Google Chrome को टक्कर देने आ रहा है OpenAI का नया AI ब्राउजर, Sam Altman ने की बड़ी घोषणा

OpenAI का यह कदम (OpenAI Web Browser) न केवल वेब ब्राउजिंग के अनुभव को बदल सकता है, बल्कि यह Google जैसे दिग्गजों के लिए भी एक नयी प्रतिस्पर्धा की शुरुआत है. Sam Altman के नेतृत्व में OpenAI लगातार तकनीकी सीमाओं को चुनौती दे रहा है और यह ब्राउजर उसी दिशा में एक और बड़ा कदम है.

ChatGPT के निर्माता OpenAI ने एक और बड़ा कदम उठाते हुए घोषणा की है कि वह जल्द ही एक नया AI-पावर्ड वेब ब्राउजर (OpenAI Web Browser) लॉन्च करने जा रहा है, जो सीधे तौर पर Google Chrome को चुनौती देगा. यह ब्राउजर यूजर्स को पारंपरिक वेब नेविगेशन के बजाय एक चैटबॉट-जैसे इंटरफेस के माध्यम से वेब ब्राउजिंग का अनुभव देगा.

क्या है खास इस ब्राउजर में?

यह ब्राउजर ChatGPT जैसी AI क्षमताओं से लैस होगा, जिससे यूजर्स वेबसाइटों पर क्लिक करने के बजाय सीधे संवाद के जरिए जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. इसमें OpenAI के AI एजेंट्स जैसे “Operator” को एकीकृत किया जाएगा, जो यूजर्स की ओर से काम कर सकेंगे- जैसे फॉर्म भरना, बुकिंग करना आदि. यह ब्राउजर Google के ओपन-सोर्स Chromium पर आधारित होगा, जिससे यह तेज और सुरक्षित अनुभव देगा.

शादी के 18 साल बाद AI ने दी मां बनने की खुशी, पूरा मामला जान भर आएंगी आंखें

बबलू बंदर बना संत, तो डॉगेश भाई घुमा रहे केदारनाथ; ऐसे वीडियो बनाकर हो जाएंगे मालामाल, जानिए कमाई का फॉर्मूला

क्यों है यह Google के लिए खतरे की घंटी?

Google Chrome वर्तमान में दुनिया का सबसे लोकप्रिय ब्राउजर है, जो लगभग 3 अरब यूजर्स द्वारा इस्तेमाल किया जाता है. यह Google के विज्ञापन व्यवसाय की रीढ़ है, जो कंपनी की कुल आय का लगभग 75% हिस्सा बनाता है. OpenAI का ब्राउजर यदि ChatGPT के 500 मिलियन साप्ताहिक यूजर्स के बीच लोकप्रिय हो जाता है, तो यह Google के विज्ञापन मॉडल को गंभीर चुनौती दे सकता है.

बदल जाएगा वेब ब्राउजिंग का एक्सपीरिएंस

OpenAI का यह कदम न केवल वेब ब्राउजिंग के अनुभव को बदल सकता है, बल्कि यह Google जैसे दिग्गजों के लिए भी एक नयी प्रतिस्पर्धा की शुरुआत है. Sam Altman के नेतृत्व में OpenAI लगातार तकनीकी सीमाओं को चुनौती दे रहा है और यह ब्राउजर उसी दिशा में एक और बड़ा कदम है.

ChatGPT से कभी न पूछें ये 10 सवाल, ऐसा किया तो जिंदगीभर होगा अफसोस

Ramayana Movie: AI जब बना कास्टिंग डायरेक्टर: राम के लिए रामचरण, सीता के लिए मृणाल और रावण बने रणवीर सिंह

Bigg Boss 19 में पहली बार AI डॉल बनेगी कंटेस्टेंट! जानिए ‘हबूबू’ को, जो सलमान खान के शो में रचेगी इतिहास

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel