24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Operation Mahadev: चीनी मोबाइल फोन ने कैसे कराया पहलगाम के आतंकियों का काम तमाम?

Operation Mahadev: श्रीनगर में ऑपरेशन महादेव के तहत सेना ने तीन लश्कर-ए-तैयबा आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया. चीनी मोबाइल डिवाइस अल्ट्रा सेट बना आतंकियों का काल.

Operation Mahadev: श्रीनगर के बाहरी इलाके दाचीगाम जंगल में सोमवार को सेना के पैरा कमांडो दस्ते ने ‘ऑपरेशन महादेव’ के तहत तीन आतंकवादियों को मार गिराया. ये आतंकी पाकिस्तान आधारित लश्कर-ए-तैयबा (LeT) से जुड़े थे और विदेशी नागरिक बताए गए. इनमें सुलेमान उर्फ आसिफ प्रमुख था, जो 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले का मास्टरमाइंड था, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की जान गई थी. अन्य दो आतंकियों की पहचान यासिर और अबू हमजा के रूप में हुई है.

चीनी मोबाइल से कैसे फंसे आतंकी

इस सफल ऑपरेशन की नींव एक चीनी सैटेलाइट मोबाइल डिवाइस से पड़ी. 11 जुलाई को बैसरन क्षेत्र में एक हाई-टेक मोबाइल मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने रेडियो कम्युनिकेशन डिवाइस ‘अल्ट्रासेट’ की सक्रियता पर नजर रखी. यह डिवाइस पारंपरिक GSM या CDMA नेटवर्क से नहीं, बल्कि रेडियो वेव्स के जरिये संचालित होते हैं और सीधे एक विशिष्ट कंट्रोल सेंटर से जुड़े रहते हैं.

टेक्नोलॉजी की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पाकिस्तानी सेना के लिए डिजाइन और आतंकियों की गलती

‘अल्ट्रासेट’ विशेष रूप से पाकिस्तानी सेना के लिए डिजाइन किया गया है, लेकिन आतंकियों द्वारा इसके प्रयोग से सुरक्षा एजेंसियों को उनकी लोकेशन और मूवमेंट की सटीक जानकारी मिली. हर डिवाइस सीधा कंट्रोल सेंटर से लिंक होता है और एक-दूसरे से डायरेक्ट संपर्क नहीं कर सकते, जिससे ट्रेसिंग और मॉनिटरिंग आसान हुई.

नतीजा हुआ- आतंकियों का सफाया

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस सूचना के आधार पर सेना ने दाचीगाम के एक गुप्त ठिकाने पर छापा मारकर तीनों आतंकियों को ढेर कर दिया. यह ऑपरेशन तकनीक और सतर्कता के बेजोड़ मेल का उदाहरण बन गया.

‘आपके खिलाफ 17 FIR हैं’ कहकर लाखों की हो रही ठगी, बचिए साइबर ठगी के नये तरीके से

Phone Farms: फेक कमेंट्स, लाइक्स और डिसलाइक से कैसे प्रभावित हो रहा है सोशल मीडिया का सच?

TEA App क्या है, जिसकी गलती से लीक हो गईं महिलाओं की 72 हजार तस्वीरें?

हैकर्स ने अपनाया नया हथकंडा! इन नंबर से आए कॉल्स तो भूल कर भी न उठाएं फोन, तुरंत करें यह काम

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel