24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Oppo K13 5G vs Moto G86 5G: 20 हजार की रेंज में कौन है बेहतर और खरीदने लायक?

Oppo K13 5G vs Moto G86 5G: 20 हजार की रेंज में Oppo K13 5G और Motorola Moto G86 5G की तुलना करें. जानें उनकी स्क्रीन, चिपसेट, बैटरी और कैमरा फीचर्स में क्या फर्क है, और कौन सा फोन बेहतर डील दे रहा है.

1. डिस्प्ले और डिजाइन

Oppo K13 5G में 6.67 इंच की AMOLED स्क्रीन है, Full HD+ रेजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ. पीक ब्राइटनेस तकरीबन 1200 निट्स है. वहीं, Moto G86 5G में pOLED डिस्प्ले मिलता है जिसपर भी 120Hz रिफ्रेश रेट है, लेकिन ब्राइटनेस और प्रोटेक्शन ज्यादा है (4500 निट्स, Gorilla Glass 7i, IP68/IP69 और MIL‑STD‑810H). वीडियो, गेम और आउटडोर विजिबिलिटी के लिए Moto G86 बेहतर दिखता है.

2. प्रॉसेसर और परफॉर्मेंस

Oppo K13 5G में Snapdragon 6 Gen 4 चिपसेट है, जबकि Moto G86 MediaTek Dimensity 7300 (4nm) प्लैटफॉर्म पर काम करता है. MotoG86 का रिफ्रेश रेट अच्छा है. इसका AnTuTu स्कोर 7,11,176 तक पहुंचता है और Geekbench पर भी यह K13 से अधिक मजबूत है. गेमिंग या मल्टीटास्किंग के लिए Moto G86 बेहतर दम दिखाता है.

3. कैमरा सेटअप

दोनों में 50MP मुख्य कैमरा है, लेकिन Moto G86 में 8MP अल्ट्रावाइड के साथ Sony सेंसर और OIS मिलता है, वहीं K13 में 2MPमॉनो कैमरा ही मिलता है. फ्रंट कैमरा Moto में 32MPUHD वीडियो रिकॉर्डिंग समर्थित है, जबकि K13 केवल 16MP है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Moto बेहतर.

4. बैटरी और चार्जिंग

Oppo K13 5G में 7000mAh की बैटरी और 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग के साथ आता है. Moto G86 में 6720mAh और 33W चार्जिंग मिलती है. डायरेक्ट बैटरी बैकअप और क्विक चार्ज के लिए Oppo आगे है.

Oppo K13 5G vs Moto G86 5G: कौन है बेहतर?

Moto G86 5G: बेहतर डिस्प्ले प्रोटेक्शन, बेहतर परफॉर्मेंस, क्या-स्तरीय कैमरा और सॉलिड बिल्ड- बढ़िया मल्टीटास्किंग अनुभव के लिए बेहतर.

Oppo K13 5G: लंबी बैटरी, तेज चार्जिंग और बजट-अनुकूल मूल्य- अगर बैटरी लाइफ और चार्ज स्पीड ज्यादा जरूरी है.

अगर आप गेमिंग, कैमरा क्वाॅलिटी और हेवी यूज चाहते हैं, तो Moto G86 5G बेहतरीन है. पर यदि आपको बैटरी बैकअप और फास्ट चार्जिंग चाहिए, तो Oppo K13 5G बेहतर डिजाइन और वेल्यू ऑफर करता है.

Vivo V40 फोन मिल रहा सस्ते में, जानिए Amazon, Flipkart और Reliance Digital पर कहां है सबसे कम कीमत

Oppo K13 5G vs Oppo F27 Pro+ 5G: 20 हजार रुपये की रेंज में कौन किस पर भारी?

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel