24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Oppo K13x: 15 हजार के अंदर लॉन्च हुआ ओप्पो का 5G फोन, 6000mAh बैटरी के साथ मिलेंगे यह फीचर्स

Oppo K13x 5G भारत में लॉन्च कर दिया गया है जिसकी शुरुआती कीमत ₹11,999 रखी गई है. यह स्मार्टफोन 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 6,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है. Oppo K13x 5G की बिक्री 27 जून से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी.

Oppo ने भारत में अपनी K13 सीरीज का विस्तार करते हुए एक नया वेरिएंट लॉन्च किया है. इस नए मॉडल को Oppo K13x नाम दिया गया है जो अब भारतीय बाजार में पहले से मौजूद Oppo K13 के साथ उपलब्ध होगा. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को आकर्षक डिजाइन, दमदार फीचर्स और किफायती कीमत में पेश किया है.

15,000 रुपये से कम कीमत में आने वाला यह फोन 7.99mm की पतली प्रोफाइल के साथ आता है और Midnight Violet और Sunset Peach रंगों में उपलब्ध है. Oppo का दावा है कि यह फोन अपनी श्रेणी में सबसे मजबूत है और इसमें 360-डिग्री आर्मर बॉडी दी गई है. आइए विस्तार से जानते हैं फोन के फीचर्स और कीमत के बारे में.

Oppo K13x के फीचर्स 

यह डिवाइस 6.72 इंच के Ultra Bright LCD डिस्प्ले के साथ आता है जिसकी पीक ब्राइटनेस 1000 निट्स है और इसमें 120Hz तक का अडैप्टिव रिफ्रेश रेट मिलता है. यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 6300 SoC प्रोसेसर पर काम करता है. इसके साथ 8GB तक की LPDDR4x RAM और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज का विकल्प मिलता है. डिवाइस Android 15 पर आधारित ColorOS 15 पर चलता है.

यह भी पढ़ें: 58,750 रुपये सस्ता हुआ iPhone 16 Pro, यहां है धाकड़ डील, लगाएं मौके पर चौका

कैमरे की बात करें तो इसमें 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 8MP का फ्रंट कैमरा सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए दिया गया है. Oppo K13x में 6,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. 

स्मार्टफोन में Bluetooth 5.4, USB Type-C पोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक, NFC, और डुअल सिम सपोर्ट जैसे फीचर्स मौजूद हैं. यह डिवाइस IP65 सर्टिफाइड है, यानी यह डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट भी है.

Oppo K13x की कीमत 

Oppo K13x 5G की शुरुआती कीमत 11,999 रुपये रखी गई है जो 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है. 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 12,999 रुपये है जबकि टॉप वेरिएंट 8GB+128GB कॉन्फिगरेशन के साथ 14,999 रुपये में मिलेगा. ग्राहक इस स्मार्टफोन पर 1,000 रुपये तक की इंस्टेंट बैंक छूट का लाभ उठा सकते हैं. यह डिवाइस 27 जून से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.

यह भी पढ़ें: ₹20,000 के अंदर बेस्ट स्मार्टफोन्स, जून 2025 में टॉप 5 धांसू ऑप्शन्स

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel