Oppo Reno 14 Pro vs Realme GT 7: स्मार्टफोन मार्केट में आए दिन बजट से लेकर बढ़िया फीचर्स वाले नए स्मार्टफोन्स लॉन्च होते रहते हैं. किसी फोन का कैमरा अच्छा होता है तो किसी में बैटरी तगड़ी दी होती है. हाल ही में चाइनीज टेक कंपनी Oppo ने भी अपने Reno 14 Series लॉन्च किया है. इस फोन में मल्टीटास्किंग और गेमिंग के लिए MediaTek Dimensity 8450 का दमदार प्रोसेसर दिया गया है. कंपनी का यह नया मॉडल फोटोग्राफी के लिए काफी बेहतरीन माना जा रहा है. फोन में शानदार सेल्फी और 4K HDR वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा और 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. कीमत कि बात करें तो कंपनी ने अपने इस नए मॉडल को 50 हजार रुपये में लॉन्च किया है.
लेकिन एक सेकेंड, अगर आप इस फोन को खरीदना का विचार कर रहे हैं, तो फिर जरा रुक जाइए. Oppo Reno 14 Pro में मिल रहे फीचर्स के लिए आपको पूरे 50 हजार रुपये खर्च करने की जरूरत नहीं है. आप Oppo Reno 14 में मिल रहे सारे फीचर्स 10 हजार रुपये सस्ते फोन में भी पा सकते हैं. जी हां, चाइनीज टेक कंपनी Realme के GT 7 में भी आपको Oppo Reno 14 Pro के सारे फीचर्स मिलेंगे. वो भी 10 हजार रुपये सस्ते में. चलिए फिर जानते हैं दोनों फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स के बीच क्या है अंतर और किसे खरीदना रहेगा बेस्ट.
Oppo Reno 14 Pro vs Realme GT 7: कीमत
Oppo Reno 14 Pro और Realme GT 7 के फीचर्स जानने से पहले आपको हम दोनों स्मार्टफोन की कीमत बता देते हैं. हाल ही में लॉन्च हुए Oppo Reno 14 Pro के 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये है. जबकि Realme GT 7 के 8GB+256GB वेरिएंट (Black कलर) की कीमत 37,999 रुपये है. RAM के मामले में Oppo Reno 14 Pro आगे हो सकता है लेकिन कीमत के हिसाब से Realme GT 7 अच्छा ऑप्शन है.
Oppo Reno 14 Pro vs Realme GT 7: डिस्प्ले
सबसे पहले जानते हैं दोनों स्मार्टफोन में मिलने वाले डिस्प्ले के बारे में. Oppo Reno 14 Pro में जहां 120Hz रिफ्रेश रेट, 1200nits पीक ब्राइटनेस, 450 PPI (Pixels Per Inch) और HDR10+ सपोर्ट के साथ 6.83 इंच का बड़ा OLED डिस्प्ले दिया गया है. डिस्प्ले पर Gorilla Glass 7i का प्रोटेक्शन दिया गया है.
वहीं, Realme GT 7 में 1.5K रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 6000nits की पीक ब्राइटनेस, Dolby Vision और HDR10+ सपोर्ट के साथ 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले है दिया गया है. GT 7 में भी डिस्प्ले पर Gorilla Glass 7i का प्रोटेक्शन दिया गया है.
Oppo में OLED डिस्प्ले तो वहीं Realme के फोन में उससे एक लेवल आगे AMOLED डिस्प्ले दी गई है. हालांकि, दोनों ही मॉडल में एक जैसे रिफ्रेश रेट, HDR10+ सपोर्ट मिल रहे हैं. लेकिन Realme GT 7 में 6000nits की पीक ब्राइटनेस दी जा रही है, जो हर तरह की लाइटिंग के लिए सबसे अच्छा होता है. कुल मिलाकर कहा जाए तो डिस्प्ले कंटेंट देखने और गेमिंग के लिए Realme GT 7 सबसे अच्छा ऑप्शन है.
Oppo Reno 14 Pro vs Realme GT 7: लुक और डिजाइन
दोनों स्मार्टफोन के लुक और डिजाइन कि बात करें तो Oppo Reno 14 Pro का डिजाइन स्लिम, वजन में हल्का और आंखों को लुभाने वाला है, जो एक स्टाइल स्टेटमेंट में फिट बैठता है. प्रीमियम और अट्रैक्टिव लुक के लिए मॉडल में शानदार dual -tone glass body और Anti-Glare Glass दी गई है. मॉडल के बैक पैनल में कैमरा सेटअप यूनिक सर्कुलर Cosmic Ring डिजाइन में दिया गया है. जिससे यह बाकियों से बिल्कुल अलग दिखता है. इस मॉडल को कंपनी ने Pearl White और Titanium Grey में लॉन्च किया है.
वहीं, Realme GT 7 का डिजाइन कंपनी ने काफी ट्रेंडी बनाया है. फोन को ओवरहीट से बचाने के लिए कंपनी ने Graphene के लेयर का इस्तेमाल किया है. जिसके बाद भी यह एक स्लिम लुक देता है. fingerprint smudge को कम करने के लिए matte curved back का इस्तेमाल किया गया है. बैक पैनल में कैमरा सेटअप वाइड हॉरिजॉन्टल में दिया गया है. जिससे फोन का बैक डिजाइन काफी बोल्ड लुक देता है. इसमें दो कलर ऑप्शन Icesense Blue और Icesense Black मिलेंगे. इसके अलावा दोनों ही फोन में धूल और पानी से प्रोटेक्शन के लिए IP69 रेटिंग दिया गया है.
दोनों ही मॉडल स्लिम लुक के साथ स्टाइलिश और ट्रेंडी है. लेकिन Realme GT 7 का डिजाइन सिंपल और वाइब्रेंट लुक देता है. अगर आप यूनिक और टेक-फॉरवर्ड डिजाइन पसंद करते हैं तो फिर आपको Realme GT 7 काफी पसंद आ सकता है.
Oppo Reno 14 Pro vs Realme GT 7: कैमरा
कैमरे कि बात करें तो Oppo Reno 14 Pro के बैक पैनल में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें 50MP OV50E प्राइमरी सेंसर (OIS, f/1.8 अपर्चर), 50MP OV50D अल्ट्रावाइड लेंस (f/2.0 अपर्चर, AF) और 50MP सैमसंग JN5 टेलीफोटो शूटर (3.5x ऑप्टिकल ज़ूम, OIS) शामिल है. इसमें सेल्फी के लिए ऑटोफोकस और f/2.0 अपर्चर वाला 50MP JN5 कैमरा भी है.
वहीं, Realme GT 7 के बैक पैनल में भी ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें IMX906 50MP का प्राइमरी सेंसर (OIS और f/1.8 अपर्चर), S5KJN5 पेरिस्कोप शूटर (OIS, f/2.7 अपर्चर और 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ) का सेकेंडरी कैमरा और 8MP Sony IMX355 अल्ट्रावाइड लेंस (f/2.2 अपर्चर के साथ) है. वहीं, सेल्फी के लिए Soy IMX615 32MP 1/2.74″ f 2.4 अपर्चर के साथ 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
कुल मिला कर बात कि जाए तो अगर आप कैमरा लवर हैं तो Oppo Reno 14 Pro फोटोग्राफी के लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है. क्योंकि, Oppo के बैक पैनल में 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. साथ ही सेल्फी के लिए भी फ्रंट में 50MP का कैमरा दिया गया है. जबकि कैमरे को लेकर Realme थोड़ा कमजोर है.
Oppo Reno 14 Pro vs Realme GT 7: प्रोसेसर
प्रोसेसर की बात कि जाए तो Oppo Reno 14 Pro में MediaTek Dimensity 8450 SoC देती है, जो ColorOS 15 पर काम करता है. इस फोन को ओवरहीट से बचाने के लिए AI Nano Dual Drive Cooling System दी गई है. जिसमें 5300mm2 वेपर चैबंर एरिया और 18755mm2 का Graphite Material Area दिया गया है.
वहीं, Realme GT 7 में Mediatek Dimensity 9400 Elite प्रोसेसर दिया गया है, जो Android 15 पर बेस्ड Realme Ui 6.0 पर काम करता है. इसके अलावा इस फोन को ओवरहीट से बचाने के लिए Graphene Cover IceSense Design दिया गया है, जो 360 डिग्री Ultimate Cooling देती है. जिससे आप घंटों गेम खेल सकते हैं.
ऐसे में अगर आप एक गेमर हैं या आपको Multitasking के लिए अच्छा फोन चाहिए तो फिर Realme GT 7 Oppo Reno 14 Pro से ज्यादा अच्छी है. हालांकि, Oppo Reno 14 Pro में भी अच्छा प्रोसेसर और कूलिंग सिस्टम दिया गया है लेकिन यह ज्यादा डिमांडिंग गेम्स को उनकी उच्चतम सेटिंग्स पर चलाने में यह थोड़ा पीछे रह जाती है.
Oppo Reno 14 Pro vs Realme GT 7: बैटरी
स्मार्टफोन में कैमरे और प्रोसेसर के बाद फोन की बैटरी ज्यादा यूजर्स देखते हैं. ऐसे में Oppo Reno 14 Pro में 80W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6200mAh की बैटरी दिया गया है. वहीं, Realme GT 7 में 120W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7000mAh की बैटरी दी गई है. ऐसे में अगर आप बड़ी बैटरी वाला फोन चाहते हैं, तो आप Realme GT 7 की तरफ जा सकते हैं.
Oppo Reno 14 Pro vs Realme GT 7: फाइनल डिसीजन
कुल मिलाकर बात कि जाए तो डिजाइन से लेकर, प्रोसेसर, फीचर्स तक दोनों ही फोन के बढ़िया हैं. लेकिन कीमत के हिसाब से बात करें तो Realme GT 7 आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है. हालांकि, Realme GT 7 आपको कैमरे को लेकर थोड़ी निराशा हाथ लग सकती है. लेकिन अगर आप एक गेमर हैं या आपको Multitasking जैसे काम करने हैं तो फिर आपके लिए Realme GT 7 ही परफेक्ट है. लेकिन आपको सिर्फ फोटोग्राफी के लिए फोन चाहिए और आपका बजट भी अच्छा है तो आप Oppo Reno 14 Pro को चुन सकते हैं.
OnePlus 13s: दमदार फीचर्स के साथ जुलाई 2025 में धमाकेदार ऑफर, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
Oppo K13 5G vs Oppo F27 Pro+ 5G: 20 हजार रुपये की रेंज में कौन किस पर भारी?