24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कैश की झंझट को कहिए बाय-बाय, अब Post Office में भी कर पाएंगे UPI पेमेंट, अगस्त से बदलेगी सूरत

Post Office Digital Payment: अगस्त 2025 से डाकघरों में UPI पेमेंट की सुविधा शुरू की जाएगी. इस सुविधा के तहत नागरिक QR कोड स्कैन करके तुरंत पेमेंट कर सकेंगे. इससे न सिर्फ लंबी कतारों से राहत मिलेगी बल्कि सभी लेनदेन का डिजिटल रिकॉर्ड भी सुरक्षित रहेगा.

Post Office Digital Payment: भारत सरकार अब डिजिटल इंडिया मिशन को एक कदम और बढ़ाने जा रही है.  इस साल अगस्त से डाक विभाग (India Post) की सेवाओं में बड़ा बदलाव देखने को मिलने जा रहा है. अब आपको पोस्ट ऑफिस के काउंटर पर डिजिटल पेमेंट की सुविधा मिलने जा रही है. यानी अब डाकघर में UPI, QR कोड और ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के जरिए आप पेमेंट कर सकेंगे.

फिलहाल डाकघरों में डिजिटल भुगतान की सुविधा उपलब्ध नहीं है क्योंकि इनके खाते यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) से लिंक्ड नहीं हैं. लेकिन अब डाक विभाग अपने आईटी सिस्टम को अपग्रेड कर रहा है जिसके बाद उपभोक्ता पोस्ट ऑफिस में भी UPI के जरिए पेमेंट कर सकेंगे. इससे कैश से पेमेंट करने की झंझट खत्म हो जाएगी. 

ट्रायल रन शुरू हुआ 

आपको बता दें कि इस सिस्टम की टेस्टिंग कर्नाटक सर्कल में शुरू कर दी गई है. इससे पहले भी डाक सेवाओं में भुगतान के लिए डिजिटल सिस्टम लागू करने की कोशिश की गई थी, लेकिन तकनीकी दिक्कतों और ग्राहकों की तरफ से आ रही शिकायतों की वजह से उसे बंद करना पड़ा था. लेकिन अब नए अपग्रेडेड सिस्टम के जरिए डाक विभाग इन तकनीकी खामियों को दूर करने का प्रयास में जुट गई है.

यह भी पढ़ें: 1 जुलाई से बदल रहा Tatkal Ticket का नियम, IRCTC पर फौरन कर लें यह काम वरना बुक नहीं होगी टिकट

Post Office में कब से शुरू होगी ये सुविधा 

डाक विभाग के अनुसार यह सिस्टम अगस्त 2025 के पहले सप्ताह से धीरे-धीरे लागू की जाएगी. शुरुआत उन डाकघरों से होगी जो बड़े परिसर वाले हैं. इसके बाद मध्यमवर्गीय क्षेत्रों के डाक काउंटरों पर और अंत में ग्रामीण व दूर-दराज क्षेत्रों के डाकघरों में इसे सक्रिय किया जाएगा. हर डाकघर में एक या दो कर्मचारियों को प्रशिक्षण देकर QR कोड स्कैन करने की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी.

लोगों को मिलेंगे ये फायदे

  • डाक घर की सुविधाएं लेते समय अब आप UPI स्कैन करके पेमेंट कर सकेंगे.
  • कैश लेन-देन की झंझट खत्म होगी.
  • पेमेंट तुरंत कन्फर्म होगी और रसीदें मिलेंगी.
  • ग्रामीण क्षेत्रों में भी डिजिटल सर्विस सेंटर होगी.
  • पोस्ट ऑफिस में मिलने वाली सेवाएं और भी तेज होगी.

यह भी पढ़ें: NHAI का नया ऐप बताएगा सबसे सस्ता टोल वाला हाईवे कौन सा है, यात्रा होगी सस्ती, प्लानिंग होगी आसान

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel