23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PM Kisan Yojana: कब आएंगे खाते में 2000 रुपये? e-KYC के बाद नहीं किया ये काम तो अटक जाएगी 20वीं किस्त

PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को हर साल 2,000 रुपये की तीन किस्तों में आर्थिक सहायता दी जाती है. हालांकि, पेमेंट प्रक्रिया के लिए केवल e-KYC करना सीमित नहीं है. जब तक किसानों का आधार नंबर उनके बैंक खाते से सही ढंग से लिंक नहीं होगा, तब तक सरकार की ओर से पैसे ट्रांसफर नहीं होंगे.

PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi) देशभर के किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण और राहत भरी योजना बन चुकी है. इसके जरिए पात्र किसानों को साल में तीन बार 2-2 हजार रुपये की आर्थिक मदद मिलती है. हालांकि, कई किसानों की शिकायत है कि e-KYC पूरा करवाने के बाद भी उनके बैंक खातों में यह राशि नहीं पहुंच रही है. अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं, तो आज हम आपको इसका समाधान बताने जा रहे हैं. आइए जानते हैं…

सिर्फ e-KYC करवा लेना काफी नहीं

अक्सर किसान यह मान लेते हैं कि e-KYC कराने के बाद सारी प्रक्रिया पूरी हो गई है और अब उनके कहते में 2000 रुपये आ जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं है. केवल e-KYC से ही भुगतान नहीं होता. जब तक आधार नंबर आपके बैंक खाते से सही ढंग से लिंक न हो, तब तक सरकार की ओर से पैसे ट्रांसफर नहीं की जाती. पेमेंट की प्रक्रिया में आधार-बैंक लिंकिंग अंतिम और सबसे जरूरी चरण होता है.

आधार और बैंक खाता लिंक करना क्यों है जरूरी?

पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के तहत किसानों को मिलने वाली हर किस्त सीधे उनके बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है. इसके लिए सरकार आधार नंबर के जरिए बैंक खाते की वेरिफिकेशन करती है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि धनराशि सही लाभार्थी तक पहुंच सके. यदि आपके बैंक खाते से आधार नंबर लिंक नहीं है, तो भले ही आपने e-KYC पूरी कर ली हो लेकिन पेमेंट की प्रक्रिया अटक सकती है और आपकी किस्त रोकी जा सकती है.

कैसे होगा आधार और बैंक खाता लिंक?

अपने आधार को बैंक खाते से लिंक करना काफी आसान है. सबसे पहले नजदीकी बैंक शाखा जाएं और वहां आपका आधार नंबर आपके खाते से लिंक है या नहीं यह पता कर लें. बैंक अधिकारी से स्पष्ट पूछें और तुरंत आधार लिंकिंग करवा लें. इसके लिए आपके आधार कार्ड और बैंक पासबुक ले जाना जरूरी होगा. इसके अलावा, पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर ‘Beneficiary Status’ सेक्शन में अपना स्टेटस चेक करते रहे. यहां आपको पेमेंट से जुड़े लेटेस्ट अपडेट मिलेंगे.

कब आएगी PM Kisan Yojana की 20वीं किस्त?

मिंट की एक रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना की 20वीं किस्त अगस्त 2025 में जारी होने की उम्मीद है. हालांकि, सरकार की ओर से फिलहाल इसकी कोई आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की गई है. सामान्य तौर पर यह किस्त हर चार महीने के अंतराल पर किसानों को मिल जाती है. पिछली यानी 19वीं किस्त फरवरी 2025 में जारी कर दी गयी थी.

यह भी पढ़ें: ब्लू आधार कार्ड के लिए नहीं काटने होंगे सेंटर के चक्कर, घर पर आएंगे UIDAI अधिकारी, जानें कैसे

यह भी पढ़ें: FREE राशन हो जाएगा बंद! बिना देर किए कर लें e-KYC, घर बैठे मोबाइल से करने का जानें तरीका

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel