PM Kisan e-KYC: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) के तहत सरकार हर साल किसानों को ₹6,000 की आर्थिक मदद देती है, जो साल में तीन बार ₹2,000 की किस्त के रूप में सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की जाती है. अब तक सरकार 19 किस्तें जारी कर चुकी है, और 20वीं किस्त के लिए किसानों को बेसब्री से इंतजर है.
लेकिन कई किसानों की शिकायत है कि उन्हें पिछली किस्त नहीं मिली है. अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है, तो इसका सबसे बड़ा कारण e-KYC प्रक्रिया अधूरी होना हो सकता है.
यह भी पढ़ें: LIC में जमा करोड़ों रुपये में से आपका हिस्सा कितना है? ऐसे करें चेक और क्लेम!
यह भी पढ़ें: 8000 से कम कीमत में आया Vivo का चौचक फोन, खूबियां खुश कर देंगी
क्यों अटक सकती है आपकी किस्त?
- e-KYC पूरी नहीं की गई
- आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक नहीं है
- जमीन के रिकॉर्ड में गड़बड़ी
- डुप्लीकेट आवेदन या गलत विवरण
- बैंक अकाउंट इनएक्टिव होना
ऐसे करें e-KYC घर बैठे ऑनलाइन
- आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं
- ‘Farmers Corner’ में ‘e-KYC’ ऑप्शन चुनें
- अपना आधार नंबर डालें और ‘Search’ पर क्लिक करें
- आधार से लिंक मोबाइल नंबर डालें और ‘Get OTP’ पर क्लिक करें
- OTP डालें और सबमिट करें
- ‘eKYC successfully submitted’ का मैसेज आएगा
ऑफलाइन e-KYC ऐसे कराएं
- नजदीकी CSC सेंटर जाएं
- आधार कार्ड और मोबाइल साथ ले जाएं
- ऑपरेटर फिंगरप्रिंट के जरिए बायोमेट्रिक e-KYC पूरी करेगा
- प्रोसेस पूरी होते ही SMS द्वारा कन्फर्मेशन मिलेगा
अब तक जारी की गई किस्तों की सूची
पहली किस्त – 24 फरवरी 2019
दूसरी किस्त – 2 मई 2019
तीसरी किस्त – 1 नवंबर 2019
चौथी किस्त – 4 अप्रैल 2020
पांचवीं किस्त – 25 जून 2020
छठी किस्त – 9 अगस्त 2020
सातवीं किस्त – 25 दिसंबर 2020
आठवीं किस्त – 14 मई 2021
नौवीं किस्त – 10 अगस्त 2021
दसवीं किस्त – 1 जनवरी 2022
ग्यारहवीं किस्त – 1 जून 2022
बारहवीं किस्त – 17 अक्टूबर 2022
तेरहवीं किस्त – 27 फरवरी 2023
चौदहवीं किस्त – 27 जुलाई 2023
पंद्रहवीं किस्त – 15 नवंबर 2023
सोलहवीं किस्त – 28 फरवरी 2024
सत्रहवीं किस्त – 18 जून 2024
अठारहवीं किस्त – 5 अक्टूबर 2024
उन्नीसवीं किस्त – 24 फरवरी 2025
बीसवीं किस्त – जून 2025 (संभावित)
यह भी पढ़ें: Ghibli के बाद लोगों पर चढ़ा Action Figure ट्रेंड का बुखार, यहां जानें इसे बनाने का तरीका
यह भी पढ़ें: ‘कट जाएगा नंबर आपका’, फोन पर कोई दे ऐसी धमकी, तो लगा देना उसकी क्लास
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें