22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Poco X7 Pro आयरन मैन एडिशन पोको एक्स7 सीरीज के साथ इस दिन होगा ग्लोबली लॉन्च

Poco X7 Pro आयरन मैन एडिशन में आयरन मैन थीम वाले डिजाइन के साथ स्टैंडर्ड प्रो वेरिएंट के समान ही फीचर्स मिलने की उम्मीद है.

पोको एक्स7 प्रो 9 जनवरी को भारत और चुनिंदा वैश्विक बाजारों में लॉन्च होगा, जिसमें बेस पोको एक्स7 हैंडसेट के साथ पेश किया जाएगा. कंपनी ने इस आगामी स्मार्टफोन के डिजाइन और प्रो वेरिएंट के प्रमुख स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया है. पोको ने यह भी बताया है कि इस सीरीज में एक एक्स7 प्रो आयरन मैन एडिशन होगा, जो कुछ क्षेत्रों में अन्य दो फोन के साथ लॉन्च किया जाएगा, लेकिन यह विशेष वेरिएंट भारत में उपलब्ध नहीं होगा. इसमें स्टैंडर्ड पोको एक्स7 प्रो की तरह ही फीचर्स होने की उम्मीद है.

एक्स7 और पोको एक्स7 प्रो की ग्लोबल लॉन्चिंग

पोको एक्स7 प्रो आयरन मैन एडिशन 9 जनवरी को दोपहर 12 बजे GMT पर चुनिंदा वैश्विक बाजारों में लॉन्च होगा. यह पोको एक्स7 सीरीज के वैश्विक लॉन्च के साथ होगा, जिसमें वेनिला पोको एक्स7 और पोको एक्स7 प्रो शामिल हैं. आयरन मैन एडिशन में आयरन मैन थीम वाले डिजाइन के साथ स्टैंडर्ड प्रो वेरिएंट के समान ही फीचर्स मिलने की उम्मीद है.

लुक और डिजाइन कैसा होगा?

टिप्स्टर मुकुल शर्मा ने पोको एक्स7 प्रो आयरन मैन एडिशन का एक प्रमोशनल पोस्टर शेयर किया है, जिसमें हैंडसेट का डिजाइन दिखाया गया है. रियर पैनल पर आयरन मैन के प्रतिष्ठित मार्क LXXXV हेलमेट का पैटर्न है, जो आर्क रिएक्टर जैसी गोलाकार रूपरेखा में रखा गया है. पैनल पर सुपरहीरो का नाम और मार्वल एवेंजर्स का लोगो भी नजर आता है. हैंडसेट को पावर बटन और रियर कैमरा मॉड्यूल पर लाल लहजे के साथ काले रंग के फ्रेम में देखा जा सकता है.

एंड्रॉयड 15 बेस्ड हाइपरओएस 2.0 का सपोर्ट

पोको एक्स7 प्रो में मीडियाटेक डाइमेंशन 8400-अल्ट्रा SoC होगा. ग्लोबल वेरिएंट में 6,000mAh बैटरी होगी, जबकि भारतीय वेरिएंट में 6,500mAh की बैटरी मिलेगी. दोनों वेरिएंट एंड्रॉयड 15-आधारित हाइपरओएस 2.0 पर काम करेंगे. पोको एक्स7 प्रो के डिजाइन से यह भी पता चलता है कि इसमें 50-मेगापिक्सल का OIS-सपोर्टेड डुअल रियर कैमरा यूनिट होगा. भारतीय वेरिएंट में LPDDR5x रैम और UFS 4.0 स्टोरेज सपोर्ट की भी पुष्टि हुई है.

Samsung Galaxy S23 FE 256GB पर 55 प्रतिशत की छूट! Flipkart पर सबसे बड़ी डील

iQOO Z9 Turbo का पावरफुल एडिशन लॉन्च, लेटेस्ट स्नैपड्रैगन प्रॉसेसर और दमदार बैटरी के साथ मिलेंगी ये खूबियां

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel