24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घर का कोना-कोना हो जाएगा ठंडा, सस्ते में घर ले आयें ये Portable AC, Amazon पर इतनी है कीमत

Portable AC: अगर आप भी इस गर्मी एसी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो फिर आपके लिए ये पोर्टेबल एसी सबसे बेस्ट ऑप्शन रहेंगे. इस पोर्टेबल एसी को लगवाने के लिए आपको अपने घर में तोड़-फोड़ करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. साथ ही इसे आप कहीं भी रख कर ठंडी हवा का मजा ले सकते हैं.

Portable AC: मार्केट में आप एसी खरीदने जाते हैं तो आपको विंडो और Split AC दो तरह के एसी ऑप्शन मिलते हैं. विंडो एसी लगवाने के लिए आपके रूम में खिड़की होनी चाहिए और अगर नहीं है तो फिर खिड़की के लिए तोड़-फोड़ करनी पड़ती है. वहीं, Split AC के लिए भी आपको दीवार पर ड्रिल करनी पड़ती है. ऐसे में पूरे कमरे का लुक ही तोड़-फोड़ के कारण खराब हो जाता है. लेकिन अगर आप चाहे तो बिना तोड़-फोड़ के भी एसी की ठंडी हवा का मजा ले सकते हैं. जी हां, मार्केट में अब आपकी सुविधा के लिए पोर्टेबल एसी भी आ गए हैं. जिसे लगवाने के लिए न तो आपको तोड़-फोड़ करनी होगी. लेकिन पोर्टेबल एसी को खरीदने के लिए अन्य एसी के मुकाबले आपको थोड़ा ज्यादा खर्च करना पड़ेगा.

सिर्फ 1299 में मिल जाएगी गर्मी से छुट्टी, अभी ऑर्डर कर लें ये Portable AC, बिजली बिल की भी नहीं होगी टेंशन

पोर्टेबल एसी के फायदे

अगर आप पोर्टेबल एसी खरीदते हैं तो फिर आपको इसे लगवाने के लिए दीवारों पर तोड़-फोड़ करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. बस आपको प्लग-इन करना है और ठंडी हवा का मजा लेना है. साथ ही इसमें पहिये लगे होने के कारण इसे आप जहां चाहे वहां आसानी से सेट कर सकते हैं. घर से लेकर ऑफिस तक में आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

Cruise 1 Ton Portable AC

Amazon के समर सेल में Cruise कंपनी के Portable AC पर 17% तक का डिस्काउंट मिल रहा है. जिससे इसकी कीमत 40,900 रुपये से घटकर 33,990 रुपये हो गई है. यह पोर्टेबल एसी 1 Ton का है. इस एसी पर आपको 1 साल की वारंटी मिलेगी. यह एसी 80 से 100 स्क्वायर फीट के कमरे को ठंडा कर सकता है. इस एसी में आपको 4-इन-1 मोड मिलेगा. जिसमें Dehumidifier, एयर प्यूरीफ़ायर और फैन है. साथ ही इसके ब्लू टेक कोटिंग और एंटी-बैक्टीरियल फिल्टर और कॉपर कंडेनसर आपको साफ और ठंडी हवा देंगे.

Blue Star 1 Ton Portable AC

Amazon के समर सेल में आप Blue Star के Portable AC खरीद सकते हैं. इस पोर्टेबल एसी की कीमत 33 हजार है. यह 1 Ton का है. इस एसी पर आपको 1 साल की वारंटी मिलेगी. यह एसी 80 से 120 स्क्वायर फीट के कमरे को ठंडा कर सकता है. कम बिजली खपत के साथ यह आपको बेहतर कुलिंग देगा. इस पोर्टेबल एसी में एंटीबैक्टीरियल डस्ट फ़िल्टर दिया गया है.

AMFAH AMF-PDAC-18 Portable AC

अगर आप ज्यादा टन वाला पोर्टेबल एसी खरीदना चाहते हैं तो फिर आपके लिए AMFAH AMF-PDAC-18 Portable AC सही रहेगा. AMFAH का Portable AC 1.5 टन का है. Amazon के समर सेल में इसकी कीमत 44,990 रुपये है. इस एसी में आपको 1 साल का वारंटी मिलेगा. इस एसी में आपको 4-इन-1 मोड मिलेगा. जिसमें Dehumidifier, फैन और Auto Modes हैं. साथ ही यह कम बिजली खपत में आपको बेहतर कुलिंग प्रदान करेगा.

यह भी पढ़ें: नहीं पड़ेगी एसी-कूलर की जरूरत, इस टेक्नोलॉजी से गर्मी में भी ठंडा रहेगा घर

यह भी पढ़ें: Ceiling Fan Buying Guide: सिर्फ डिजाइन देख कर न खरीदें सीलिंग फैन, यह 6 बातें भी जानना बहुत जरूरी

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हूं...

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel