23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Raksha Bandhan Gift Idea: राखी पर बहन को देना है गिफ्ट? तो 1000 रुपये में ये स्मार्टवॉच हैं बेस्ट ऑप्शन

Raksha Bandhan Gift Idea: अगर आप भी राखी पर अपनी बहन को बजट में गिफ्ट देने के लिए ऑप्शन ढूंढ रहे हैं, तो फिर ये खबर आपके लिए है. आज हम आपके लिए कुछ ऐसे स्मार्टवॉच के ऑप्शनस लेकर आए हैं, जिसकी कीमत ज्यादा नहीं बस 1000 रुपये है. बजट में होने के साथ-साथ ये स्मार्टवॉच स्टाइलिश और फीचर्स से लैस भी है. ऐसे में ये आपकी बहन को काफी पसंद भी आएंगे.

Raksha Bandhan Gift Idea: रक्षाबंधन का त्योहार को आने में बस 2 से 3 दिन ही बचे हैं. ऐसे में अगर आप अब तक नहीं सोच पाए हैं कि बहन को गिफ्ट क्या देना है, तो फिर टेंशन मत लें. आज हम आपके लिए लाए हैं एक से बढ़कर स्मार्टवॉच के ऑप्शन. ये आपके बजट के हिसाब से परफेक्ट भी रहेगा और आपकी बहन को पसंद भी आएगा. इसके अलावा स्टाइलिश होने के साथ-साथ ये स्मार्टवॉच आपकी बहन के हेल्थ और फिटनेस का भी ख्याल रखेंगा. तो चलिए डालते हैं एक नजर इन बेहतरीन ऑप्शनस पर.

boAt Wave Call 2

1000 रुपये के बजट में boAt का Wave Call 2 स्मार्टवॉच राखी पर बहन को देने के लिए सबसे बढ़िया गिफ्ट होगा. इस स्मार्टवॉच में 1.83 इंच की HD डिस्प्ले मिलेगी. डिस्प्ले में 500nits का पीक ब्राइटनेस सपोर्ट मिलेगा, जिससे बाहर भी डिस्प्ले देखने में परेशानी नहीं होगी। इस स्मार्टवॉच में Bluetooth कॉलिंग से लेकर फंक्शनल क्राउन और क्लाउड वॉच फेसेज जैसे स्मार्ट फीचर्स हैं. इसके अलावा यह IP68 रेटिंग से भी लैस है. जिससे इस पर धूल-पानी पड़ने से कोई भी नुकसान नहीं होगा. स्टाइलिश लुक होने के साथ-साथ यह स्मार्टवॉच आपकी बहन की हार्ट रेट, SpO₂ और BP रेट को भी मॉनिटर करेगा. इसके अलावा इसमें 100+ स्पोर्ट्स मोड्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Image 69
Boat wave call 2

Noise Pulse 2 Max

boAt के अलावा आप Noise के स्मार्टवॉच को भी ऑप्शन में रख सकते हैं. Noise का Pulse 2 Max आपकी बहन को काफी पसंद आएंगे. इस स्मार्टवॉच में 1.85 इंच का डिस्प्ले है, जो 550 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है. इसमें Bluetooth कॉलिंग से लेकर Smart DND और 100 स्पोर्ट्स मोड्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं. 10 दिन के बैटरी बैकअप के साथ हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स भी मिलते हैं. इसकी कीमत अमेजन पर 999 रुपये है.

Image 70
Noise pulse 2 max

Fire-Boltt Ninja Call Pro Plus Smart Watch

Fire-Boltt के स्मार्टवॉच भी दिखने में काफी स्टाइलिश होते हैं. ऐसे में आप Fire-Boltt के Ninja Call Pro Plus Smart Watch को भी ऑप्शन में रख सकते हैं. इस स्मार्टवॉच में 1.83 इंच की HD डिस्प्ले है. Bluetooth कॉलिंग से लेकर AI वॉइस असिस्टेंट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसकी कीमत अमेजन पर सिर्फ 999 रुपये है.

Image 71
Fire-boltt ninja call pro plus smart watch

यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan Gift Idea: जब बहन को देंगे ये गैजेट्स, तो चेहरे पर आएगी मुस्कान और कहेंगी- ‘वाह भाई हो तो ऐसा!’

यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan Gift Idea: सस्ते में निपटना है, तो बहन को गिफ्ट करें Samsung का ये लेटेस्ट फोन, यहां मिल रही बेस्ट डील

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हूं...

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel