Raksha Bandhan Gift Idea: रक्षाबंधन आने में ज्यादा दिन नहीं बचें हैं. ऐसे में अगर आप अपनी बहन को बजट में स्मार्टफोन गिफ्ट देने की सोच रहे हैं. लेकिन ऑप्शन में कंफ्यूज हैं, तो फिर आपके लिए लाए हैं हम एक बढ़िया ऑप्शन. हाल ही में लॉन्च हुए Samsung Galaxy F36 5G स्मार्टफोन की सेल आज से फ्लिपकार्ट पर शुरू हो गई है. पहली सेल पर ही कई सारे डिस्काउंट और ऑफर्स मिल रहे हैं. ऐसे में आप अपनी बहन को कम बजट में ही एक अच्छा फीचर्स वाला फोन गिफ्ट कर सकते हैं. तो फिर चलिए आपको बताते हैं इस पर मिलने वाले डिस्काउंट और फीचर्स के बारे में.
यह भी पढ़ें: Moto G86 Power तगड़ी बैटरी और फुर्तीले प्रॉसेसर के साथ इस दिन होगा लॉन्च, कीमत आपकी उम्मीद से भी कम
Samsung Galaxy F36 5G पर मिल रहा डिस्काउंट
ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर Samsung Galaxy F36 5G को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. जिसमें पहला 6GB+128GB वेरिएंट है और दूसरा 8GB+128GB वेरिएंट शामिल है. दोनों वेरिएंट की कीमत 17,499 रुपये और 18,999 रुपये है. लेकिन फ्लिपकार्ट पर इस मॉडल की पहली सेल में 1500 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. जी हां, अगर आप Axis, HDFC, ICICI या SBI क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको 1000 रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट मिलेगा. इसके अलावा फ्लिपकार्ट 500 रुपये का कूपन डिस्काउंट भी दे रहा है. जिससे आप इस फोन को सिर्फ 15,999 रुपये में खरीद सकते हैं.
मिल रहा एक्सचेंज ऑफर
बैंक डिस्काउंट के अलावा Samsung Galaxy F36 5G पर फ्लिपकार्ट एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है. जिससे आप पुराने मॉडल को एक्सचेंज कर नया मॉडल सस्ते में खरीद सकते हैं. फ्लिपकार्ट Samsung Galaxy F36 5G पर करीब 15 हजार रुपये का डिस्काउंट दे रहा है. हालांकि, ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर के लिए आपके पुराने फोन की कंडीशन अच्छी होनी चाहिए. आपके पुराने फोन की कंडीशन और मॉडल के अनुसार ही आपको एक्सचेंज ऑफर का फायदा मिलेगा. अगर आपके पुराने फोन की कंडीशन अच्छी है तो फिर आप Samsung Galaxy F36 5G को सिर्फ 2 से 3 हजार रुपये में ही खरीद सकते हैं.
Samsung Galaxy F36 5G के स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले: Samsung Galaxy F36 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट और 450ppi डायेंसिटी सपोर्ट के साथ 6.7‑इंच का Full HD+ Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही डिस्प्ले पर Gorilla Glass Victus+ का प्रोटेक्शन दिया गया है.
कैमरा: Samsung Galaxy F36 5G के बैक पैनल में 50MP+8MP+2MP का ट्रिपल रियर कैमरा और फ्रंट में 13MP का कैमरा दिया गया है.
प्रोसेसर: Samsung Galaxy F36 5G में Samsung का इन-हाउस Exynos 1380 चिपसेट दिया गया है. यह Android 15 पर बेस्ड One UI 7 पर काम करेगा.
बैटरी: 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ Samsung Galaxy F36 5G में 5000mAh की बैटरी दी गई है।
अन्य फीचर्स: Samsung Galaxy F36 5G में कई सारे AI फीचर्स जैसे Image Clipper, Google Circle to Search, Edit Suggestions और Gemini Live मिलेंगे.
यह भी पढ़ें: 12GB रैम वाला स्मार्टफोन चाहिए? ये 5 ऑप्शंस पूरी कर देंगे आपकी तलाश