24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rashmika Mandana Deepfake Video Case: दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन, मामले का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी पहले भी कई साइबर अपराध संबंधित मामलों में शामिल बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि उसी ने अभिनेत्री का डीपफेक वीडियो बनाया था.

Main Accused Arrested In Rashmika Mandanna’s Deepfake Video Case : ‘एनिमल’, ‘पुष्पा’ सहित कई हिट फिल्मों की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो के मामले में दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने विगत 10 नवंबर को एफआईआर दर्ज की थी. गिरफ्तार आरोपी पहले भी कई साइबर अपराध संबंधित मामलों में शामिल बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि उसी ने अभिनेत्री का डीपफेक वीडियो बनाया था.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो

दरअसल 6 नवंबर को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसमें रश्मिका मंदाना लिफ्ट में नजर आ रही हैं. रश्मिका ने दिल्ली पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करायी थी. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को पकड़ा था. अब पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो यह शख्स एक वृद्ध महिला को डिजिटल रूप से बंधक भी बना चुका है.

Also Read: Deepfake Explained: क्या होता है डीपफेक, कैसे बचें इससे और फेक वीडियो की कहां करें शिकायत?

किसी और के चेहरे पर लगाया रश्मिका मंदाना का चेहरा

दिल्ली पुलिस ने कहा कि अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो के लिए जिम्मेदार व्यक्ति को आज गिरफ्तार कर लिया गया. यह वीडियो पिछले साल नवंबर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर नियमों की व्यापक मांग उठी. विचाराधीन डीपफेक वीडियो में शुरुआत में ब्रिटिश-भारतीय इंफ्लूएंसर जारा पटेल को काले रंग की पोशाक में लिफ्ट में प्रवेश करते हुए दिखाया गया था. हालांकि, डीपफेक तकनीक के उपयोग के माध्यम से जारा पटेल के चेहरे के ऊपर रश्मिका मंदाना का चेहरा लगा दिया गया.

रश्मिका मंदाना ने जताया था दुख

अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने 6 नवंबर को सोशल मीडिया पर लिखा कि मेरी डीपफेक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रही है, जिसके बारे में बात करते हुए मुझे बहुत दुख हो रहा है. ईमानदारी से कहूं तो एआई सिर्फ मेरे लिए ही नहीं, बल्कि हममें से हर एक के लिए बेहद डरावना है, जो इस टेक्नोलॉजी के मिसयूज की वजह से खतरे में आ गया है. रश्मिका के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह हाल ही में रणबीर कपूर के साथ फिल्म ‘एनिमल’ में नजर आ चुकी हैं.

Also Read: DeepFake पर सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स ने क्या कदम उठाए? सरकार ने किया रिव्यू

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel