24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Realme Narzo 80 Pro और Narzo 80x भारत में हुए लॉन्च, 6000mAh बैटरी और 50MP कैमरा, जानें कीमत

रियलमी ने भारत में Realme Narzo 80 Pro और Narzo 80x स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. दोनों मॉडल्स की खासियत इनकी 6,000mAh की बड़ी बैटरी है. Narzo 80 Pro की शुरुआती कीमत ₹19,999 रखी गई है, जबकि Narzo 80x की कीमत ₹13,999 से शुरू होती है.

Realme Narzo 80 Pro and Narzo 80x Launch: रियलमी ने भारत में अपने नार्ज़ो सीरीज के लाइनअप का विस्तार करते हुए बुधवार को दो नए स्मार्टफोन्स — Narzo 80 Pro 5G और Narzo 80x 5G लॉन्च किए हैं. दोनों डिवाइसों की खासियत इनकी दमदार 6,000mAh की बैटरी है, जो यूजर्स को लंबा बैकअप देने का वादा करती है. Pro मॉडल को मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 चिपसेट से लैस किया गया है, वहीं नार्ज़ो 80x मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6400 प्रोसेसर पर काम करता है. आइये फोन की खासियतों में गहराई से नजर डालते हैं और जानते हैं इनकी कीमत.

Realme Narzo 80 Pro 5G और Realme Narzo 80x 5G की कीमत 

रियलमी ने अपने नए स्मार्टफोन Narzo 80 Pro 5G और Narzo 80x 5G को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. कीमत की बात करें तो Narzo 80 Pro 5G की शुरुआती कीमत ₹19,999 रखी गई है, जो 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है. वहीं, 8GB + 256GB मॉडल की कीमत ₹21,499 और टॉप वेरिएंट 12GB + 256GB की कीमत ₹23,499 तय की गई है. यह स्मार्टफोन तीन आकर्षक रंगों—नाइट्रो ऑरेंज, रेसिंग ग्रीन और स्पीड सिल्वर में उपलब्ध है.

यह भी पढ़े: Samsung Galaxy S25 Edge: ‘पतला’ तो होगा, लेकिन ‘हल्का’ हरगिज नहीं, मिलेंगे ये दमदार फीचर्स

दूसरी ओर, बजट सेगमेंट में लॉन्च किया गया Narzo 80x 5G की कीमत ₹13,999 से शुरू होती है, जो 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है. इसका 8GB + 128GB वर्जन ₹14,999 में मिलेगा। यह फोन दो शानदार कलर ऑप्शन—डीप ओशन और सनलिट गोल्ड में पेश किया गया है.

Realme Narzo 80 Pro 5G और Realme Narzo 80x 5G की फीचर्स

डिस्प्ले की बात करें तो Realme Narzo 80 Pro 5G में 6.77 इंच का फुल-HD+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इसमें 800 निट्स की पीक ब्राइटनेस है. यह स्मार्टफोन Realme UI 6 पर आधारित Android 15 पर चलता है.

वहीं Narzo 80x 5G 6.72 इंच के फ्लैट LCD पैनल के साथ आता है, जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट और 690 निट्स तक की ब्राइटनेस मिलती है. डिवाइस में Android 15 पर आधारित Realme UI 6 का सपोर्ट दिया गया है. कंपनी ने इसमें 8GB तक RAM और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज का विकल्प भी उपलब्ध कराया है. 

Realme Narzo 80 Pro 5G को MediaTek Dimensity 7400 चिपसेट से पावर दिया गया है, जबकि इससे किफायती Narzo 80x 5G में MediaTek Dimensity 6400 SoC मौजूद है.

दोनों डिवाइसेज में 6,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है. जहां Pro वेरिएंट 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है, वहीं Narzo 80x 5G में 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग की सुविधा मिलती है.

फोटोग्राफी के लिए Realme Narzo 80 Pro में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ आता है, जबकि दूसरा 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी लेंस है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. वहीं Narzo 80x 5G में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel