चाइनीज टेक कंपनी Xiaomi का Redmi 15 5G स्मार्टफोन लॉन्च होने से पहले सुर्खियों में छाया हुआ है. Redmi 15 5G को कंपनी भारत में 19 अगस्त को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. Redmi 15 5G को कई अपग्रेडस के साथ लॉन्च किया जा रहा है. साथ ही यह बजट फ़्रेंडली भी होगा. इस फोन में मिलने वाले फीचर्स भी सामने आ चुके हैं. Redmi 15 5G में 7,000mAh बैटरी Snapdragon का दमदार प्रोसेसर मिल सकता है. हैंडसेट के बैक पैनल में डुअल कैमरा सेटअप और कई सारे AI फीचर्स मिलने की उम्मीद है. वहीं, Redmi 15 5G में सबसे खास सैटेलाइट कनेक्टिविटी का फीचर दिए जाने की खबर है. चलिए जानते हैं तो इस नए मॉडल कि क्या हो सकती है कीमत, क्या मिलेंगे फीचर्स और कहां होगा लॉन्च?
यह भी पढ़ें: 6000mAh बैटरी के साथ आया Vivo का सस्ता फोन, मिलेगा 32MP सेल्फी कैमरा और Snapdragon का दमदार प्रोसेसर
कहां होगा लॉन्च Redmi 15 5G?
Xiaomi का नया Redmi 15 5G स्मार्टफोन कंपनी के ऑफिशियल साइट के अलावा ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट Amazon पर लॉन्च होगा. इसके लिए अमजेन पर एक माइक्रोपेज भी लाइव हो गया है. जहां फोन के स्पेसिफिकेशन सामेन आ गए हैं. अपकमिंग मॉडल तीन कलर ऑप्शन Midnight Black, Sandy Purple और Frosted White में लॉन्च होगा.
क्या होगी Redmi 15 5G की कीमत?
फिलहाल कंपनी ने इस अपकमिंग मॉडल की कीमत का खुलासा नहीं किया है. लेकिन एक लीक रिपोर्ट के अनुसार, Redmi 15 5G बजट में लॉन्च होगा. इसकी कीमत 15 से 20 हजार रुपये हो सकती है. जिससे कोई भी इस धांसू फोन को खरीद सकता है. ऐसे में अगर आप भी बजट फ्रेंडली फोन की तलाश में हैं, तो फिर ये फोन आपके लिए परफेक्ट हो सकता है.
Redmi 15 5G में क्या होगा खास?
अपकमिंग मॉडल Redmi 15 5G कंपनी का पहला ऐसा फोन होगा, जिसमें सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर मिलेगा. आमतौर पर इस तरह के फीचर्स फ्लैगशिप और प्रीमियम स्मार्टफोन्स में मिलते हैं.
Redmi 15 5G के स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले: अपकमिंग मॉडल Redmi 15 5G में 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.9-inch की Full HD+ डिस्प्ले मिल सकता है. फोन का डिजाइन रॉयल क्रोम में होगा. जिसमें एयरोस्पेस-ग्रेड मेटल कैमरा आइलैंड होगा. डस्ट और स्प्लैश-रेसिस्टेंट के लिए फोन IP64 रेटिंग के साथ आएगा.
कैमरा: Redmi 15 5G के बैक पैनल में डुअल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है. जिसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का होगा. फिलहाल सेकेंडरी और फ्रंट कैमरा के बारे कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है.
प्रोसेसर: बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए Redmi 15 5G में Snapdragon 6s Gen 3 मिलेगी, जो Android 15 पर बेस्ड HyperOS 2.0 पर काम करेगा. इसके अलावा इस मॉडल में Google Gemini और Circle to Search, AI Erase, AI Sky, and classic film filters जैसे AI से जुड़े फीचर्स मिल सकते हैं. फिलहाल रैम और स्टोरेज के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.
बैटरी: 33W चार्जिंग और 18W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7000mAh सिलिकॉन-कार्बन बैटरी मिलेगी. जिसे लेकर कंपनी ने दावा किया है कि यह 12 घंटे BGMI, 23 घंटे YouTube और 17 घंटे तक Instagram रील्स को बैटरी बैकअप दे सकता है.
यह भी पढ़ें: Oppo K13 5G vs Vivo T4x 5G: कौन है असली गेम चेंजर?