24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Redmi के लेटेस्ट स्मार्टफोन की सेल शुरू, 14 हजार से कम में मिलेंगे तगड़े फीचर्स, ऑफर भी बेजोड़

अगर आप बजट में स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो फिर आपके लिए अच्छा मौका है. हाल ही में लॉन्च हुए Redmi Note 14 SE 5G की सेल फ्लिपकार्ट पर शुरू हो गई है. ऐसे में पहली सेल पर कई सारे ऑफर और डिस्काउंट आपको मिलेंगे. जिससे आप सस्ते में इस फोन को खरीद सकते हैं.

हाल ही में लॉन्च हुए चाइनीज टेक कंपनी Xiaomi के Redmi Note 14 SE 5G की सेल आज से शुरू हो गई है. 50MP कैमरा और MediaTek 7025 प्रोसेसर वाले इस स्मार्टफोन को कंपनी ने बजट में लॉन्च किया था. ऐसे में अगर आप भी 15 हजार रुपये के अंदर सस्ता स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो फिर ये ऑप्शन आपके लिए बेस्ट हो सकता है. वहीं, इस स्मार्टफोन की पहली सेल पर आपको बैंक डिस्काउंट से लेकर कई सारे ऑफर्स भी मिल जाएंगे. जिससे आप इस फोन को सस्ते में खरीद सकते हैं. जानिए यहां इस नए स्मार्टफोन के फीचर्स से लेकर कीमत तक.

यह भी पढ़ें: Amazon Great Freedom Festival Sale में मची है लूट! iPhone 16 हो या Galaxy S24, सब मिल रहे कौड़ियों के भाव

Redmi Note 14 SE 5G की कितनी है कीमत

Redmi Note 14 SE 5G को कंपनी ने ऑफिशियल साइट के अलावा ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर लॉन्च किया है. इस मॉडल को कंपनी ने एक ही वेरिएंट 6GB+128GB में लॉन्च किया है. जिसकी लॉन्च कीमत 14,999 रुपये है. हालांकि, इसे आप 15 हजार रुपये से कम में खरीद सकते हैं. पहली सेल में फ्लिपकार्ट यूजर्स को बैंक डिस्काउंट से लेकर एक्सचेंज ऑफर दे रहा है. किसी भी बैंक के क्रेडिट/डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर आपको 1140 रुपये का बैंक डिस्काउंट मिलेगा. जिससे आप इस मॉडल को 13,859 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके अलावा आप चाहे तो एक्सचेंज ऑफर का भी फायदा उठा सकते हैं. इस मॉडल पर फ्लिपकार्ट 12 हजार रुपये का एक्सचेंज ऑफर दे रहा है. जिससे आप अपने पुराने मॉडल को एक्सचेंज कर Redmi Note 14 SE 5G को सिर्फ 2 हजार में खरीद सकते हैं. हालांकि, इसके लिए आपके पुराने मॉडल की कंडीशन अच्छी होनी चाहिए. क्योंकि, एक्सचेंज ऑफर आपके पुराने फोन के मॉडल और कंडीशन पर ही मिलेगी.

Redmi Note 14 SE 5G में क्या है खास

डिस्प्ले: Redmi Note 14 SE 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट और 2100nits तक की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है.

कैमरा: Redmi Note 14 SE 5G के बैक पैनल में 50MP+8MP+2MP का ट्रिपल कैमरा दिया गया है. वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

प्रोसेसर: परफॉर्मेंस कि बात करें तो Redmi Note 14 SE 5G में MediaTek 7025 का दमदार प्रोसेसर दिया गया है. यह Android 15 पर बेस्ड Xiaomi के नए HyperOS 2.0 पर काम करेगा.

बैटरी: 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5110mAh की बैटरी दी गई है.

खास फीचर्स

धूल और पानी से बचाव के लिए Redmi Note 14 SE 5G फोन IP64 सर्टिफाइड है. इस मॉडल में Dolby Atmos डुअल स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं. इसके अलावा यह Infrared टेक्नोलॉजी से लैस है, जिससे यूजर्स इस फोन को टीवी रिमोट की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Moto को पटखनी देने आया Vivo का फोन, बजट में मिलेंगे प्रीमियम फीचर्स

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हूं...

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel