Redmi Note 14 SE 5G: Xiaomi ने सोमवार यानी आज 28 जुलाई, 2025 को भारत में अपना एक और नया फोन लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने नया डिवाइस बजट सेगमेंट में पेश किया है. इस फोन का नाम Redmi Note 14 SE 5G है. कंपनी पहले ही इस Redmi Note 14 लाइनअप में तीन डिवाइस लॉन्च कर चुकी हैं जिसे Redmi Note 14 Pro+ 5G, Redmi Note 14 Pro 5G और Redmi Note 14 5G के नाम से पेश किया गया था. हालांकि अभी कंपनी ने इस लाइनअप में नया फोन पेश किया है. चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं…
Redmi Note 14 SE 5G के फीचर्स
अगर फीचर्स की बात करें तो Redmi के इस नए डिवाइस में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 2,100 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है. इसके साथ ही स्क्रीन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन भी मौजूद है.
परफॉर्मेंस के लिए Redmi Note 14 SE 5G स्मार्टफोन में दमदार MediaTek 7025 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें डुअल स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं जो डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ आते हैं, जिससे ऑडियो क्वालिटी शानदार मिलती है. अगर आप अब भी वायर्ड ईयरफोन का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं, तो यह फोन 3.5mm हेडफोन जैक के साथ भी आता है.
यह डिवाइस Xiaomi के नए HyperOS 2.0 पर काम करता है, जो Android 15 पर आधारित है. इसमें 5,110mAh की बैटरी दी गई है, जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
कैमरा की बात करें तो इस डिवाइस में 50MP का Sony Lyt 600 प्राइमरी सेंसर दिया गया है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) फीचर के साथ आता है. इसके अलावा, इसमें 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो कैमरा भी शामिल है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 20MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है.
Redmi Note 14 SE 5G की कीमत
कंपनी ने Redmi Note 14 SE 5G को 14,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है, जिसमें क्रिमसन आर्ट कलर वेरिएंट उपलब्ध है. इस स्मार्टफोन में 6GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. इसकी पहली सेल 7 अगस्त से Mi की आधिकारिक वेबसाइट, Flipkart और Xiaomi के रिटेल स्टोर्स पर शुरू होगी.
यह भी पढ़ें: स्मार्टफोन में बार-बार दिखनेवाले ऐड्स करते हैं मजा किरकिरा? यह सेटिंग बदल कर दें छुट्टी
यह भी पढ़ें: 5G स्मार्टफोन खरीदने से पहले ये 7 बातें जरूर चेक करें, 4 नंबर पर तो अक्सर चूक जाते हैं लोग