24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Redmi Note 14 Series की नये रंग में धमाकेदार वापसी, जानें कीमत और खरीदने के फायदे

Redmi ने Note 14 Pro 5G और Note 14 Pro+ 5G को नए Champagne Gold कलर में लॉन्च (Redmi Note 14 Series New Color Launch) किया है. जानिए कीमतें, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की पूरी जानकारी. दमदार कैमरा, AMOLED डिस्प्ले और बड़ी बैटरी के साथ Redmi की यह पेशकश एक बेहतरीन स्मार्टफोन अनुभव का वादा करती है.

Redmi Note 14 Series New Color: रेडमी ने भारत में अपने लोकप्रिय स्मार्टफोन Redmi Note 14 Pro+ 5G और Redmi Note 14 Pro+ 5G का नया Champagne Gold कलर वेरिएंट लॉन्च कर दिया है. ये दोनों डिवाइसेज पहले ही दिसंबर 2024 में लॉन्च किए गए थे, लेकिन अब नए आकर्षक लुक के साथ वापस आए हैं. डिवाइस के शैंपेन गोल्ड वेरिएंट की बिक्री Amazon, Flipkart, Xiaomi की वेबसाइट और अधिकृत रिटेल स्टोर्स पर शुरू हो गई है. नयी रंगीन पेशकश के साथ Redmi ने फिर से बजट प्रीमियम सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है.

Redmi Note 14 Series New Color: कीमत की बात

Redmi Note 14 Pro 5G:

8GBRAM + 128GB स्टोरेज: ₹22,999

8GBRAM + 256GB स्टोरेज: ₹24,999

Redmi Note 14 Pro+ 5G:

8GB + 128GB: ₹27,999

8GB + 256GB: ₹29,999

12GB + 512GB: ₹32,999

ग्राहकों को चुनिंदा कार्ड्स पर ₹1,000 का इंस्टैंट डिस्काउंट और 9 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI का विकल्प भी मिल रहा है.

20 हजार है बजट? तो ये स्मार्टफोन्स आपके लिए हैं बेस्ट ऑप्शन, मिलेंगे धांसू फीचर्स

नया OPPO K13 5G: जबरदस्त बैटरी, दमदार परफॉर्मेंस और शानदार डिस्प्ले, 20 हजार में कैसा है यह स्मार्टफोन?

Redmi Note 14 Series New Color: स्पेसिफिकेशंस में दम

दोनों फोन्स Android 15 बेस्ड Xiaomi HyperOS 2 पर चलते हैं और 4 वर्षों तक अपडेट का वादा करते हैं. इनमें 6.67-इंच 1.5K AMOLED डिस्प्ले (120Hz रिफ्रेश रेट, 3000 निट्स ब्राइटनेस) दी गई है.

Note 14 Pro+ 5G:Snapdragon 7s Gen 3 प्रॉसेसर

Note 14 Pro 5G: MediaTek Dimensity 7300 Ultra

कैमरा और बैटरी IP68 सर्टिफाइड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ दोनों डिवाइसेज में 50MP प्राइमरी कैमरा और 20MP फ्रंट कैमरा है.

Pro+ में 6200mAh बैटरी के साथ 90W चार्जिंग

Pro में 5500mAh बैटरी और 45W चार्जिंग.

Nothing Phone (3): Glyph की ग्लो और नथिंग का शो, ये है 2025 का सबसे स्टाइलिश फोन

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel