24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अपलोड और डाउनलोड स्पीड में रिलायंस जियो का जलवा, बिहार टेलीकॉम सर्कल में गाड़े झंडे

Reliance Jio 5G Speed Report: रिलायंस जियो ने बिहार टेलीकॉम सर्कल में डाउनलोड और अपलोड स्पीड दोनों में मारी बाजी. 5G कवरेज और नेटवर्क उपलब्धता में भी निकला सबसे आगे.

5 जी कवरेज और उपलब्धता में भी रिलायंस जियो ने मारी बाजी

ओपन सिग्नल की नयी रिपोर्ट जारी, बिहार-झारखंड में रिलायंस जियो लीडर

रिलायंस जियो ने बिहार टेलीकॉम सर्कल में औसत डाउनलोड स्पीड के मामले में एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया और बीएसएनएल को एक बार फिर भारी अंतर से मात दी है. टेलीकॉम सर्विसेज की मानक ग्लोबल संस्था ओपन सिग्नल (OPEN SIGNAL) के हालिया जारी आंकड़ों के मुताबिक, रिलायंस जियो को 95.6 एमबीपीएस की स्पीड मिली हैं. प्रतिद्वंद्वी एयरटेल को 58.5 एमबीपीएस, वोडा-आइडिया को 18.3 एमबीपीएस और बीएसएनएल को 7.1 एमबीपीएस की स्पीड हासिल हुई है.

रिलायंस जियो ने अपलोड स्पीड में भी प्रतिद्वंदी टेलीकॉम ऑपरेटर्स को करारी मात दी है. रिपोर्ट के मुताबिक जियो को 9.1 एमबीपीएस की औसत स्पीड मिली है जबकि एयरटेल को 8.5 एमबीपीएस, वोडा-आइडिया को 6.0 एमबीपीएस और बीएसएनएल को 2.0 एमबीपीएस की स्पीड हासिल हुई है. जाहिर है ओपन सिग्नल आंकड़ों के मुताबिक, अपलोड स्पीड में रिलायंस जियो सभी ऑपरेटर्स से आगे है.

ओपन सिग्नल की रिपोर्ट

जून 2025 की ओपन सिग्नल रिपोर्ट 1 फरवरी से 1 मई तक के आंकड़ों के विश्लेषण पर आधारित है. मोबाइल नेटवर्क एक्सपीरियंस रिपोर्ट में रिलायंस जियो 5जी नेटवर्क कवरेज और लगातार नेटवर्क उपलब्धता के मानक पर भी प्रतिद्वंद्वियों को पीछे छोड़ दिया है. स्टैंड अलोन 5 जी नेटवर्क तकनीक के साथ रिलायंस जियो का कवरेज विस्तार लगातार जारी है.

बिहार टेलीकॉम सर्कल के दो राज्यों बिहार और झारखंड में 5जी FWA सेगमेंट की रफ्तार देशभर के कई दूसरे टेलीकॉम सर्कल को पीछे छोड़ चुकी है. डिजिटल इंडिया के मौजूदा दौर में हाई स्पीड इंटरनेट होम कनेक्ट बुनियादी जरूरतों में शुमार हो चला है. रिलायंस जियो भरोसेमंद नेट कनेक्टिविटी को मिशन मोड में घर घर तक पहुंचाने को प्रतिबद्ध है.

Whatsapp Image 2025 06 06 At 15.07.03 Ed622158
अपलोड और डाउनलोड स्पीड में रिलायंस जियो का जलवा, बिहार टेलीकॉम सर्कल में गाड़े झंडे 4
Whatsapp Image 2025 06 06 At 15.07.04 B1Bc47B1
अपलोड और डाउनलोड स्पीड में रिलायंस जियो का जलवा, बिहार टेलीकॉम सर्कल में गाड़े झंडे 5

यह भी पढ़ें: Jio का धमाका! ₹601 में पूरे साल अनलिमिटेड 5G इंटरनेट

यह भी पढ़ें: Jio के 84 डेज वाले 3 धाकड़ प्लान; अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेगा भर-भर कर डेटा, चुनें अपने लिए बेस्ट

यह भी पढ़ें: 100 रुपये में जियो दे रहा 299 रुपये वाले रीचार्ज प्लान के फायदे

यह भी पढ़ें: JIO लाया जबरदस्त प्लान, अब 336 दिनों तक नंबर रहेगा ऑन, कीमत बस इतनी…

यह भी पढ़ें: Jio ने लॉन्च किए 5 नये गेमिंग प्लान:₹48 से शुरू, फ्री मिलेगा JioGamesCloud ऐक्सेस

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel