24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jio ने बढ़ा दिया अनलिमिटेड ऑफर, 90 दिनों तक फ्री मिलेगी यह सर्विस

Jio Unlimited Offer: इस अनलिमिटेड क्रिकेट ऑफर में ग्राहकों को टीवी / मोबाइल पर 90-दिन का मुफ्त जियोहॉटस्टार सब्स्क्रिप्शन मिलेगा और वो भी 4K क्वाॅलिटी में.

  • मौजूदा और नए जियो सिम यूजर्स के लिए खास ऑफर
  • टीवी / मोबाइल पर 4K में 90-दिन का मुफ्त जियोहॉटस्टार
  • 50 दिन के लिए मुफ्त जियोफाइबर / एयरफाइबर ट्रायल कनेक्शन

क्रिकेट फैंस के लिए शानदार खबर! Jio का नया ऑफर – मुफ्त में देखें IPL 2025

अगर आप क्रिकेट प्रेमी हैं और इस साल IPL 2025 का रोमांच मुफ्त में देखना चाहते हैं, तो Jio आपके लिए एक शानदार ऑफर लेकर आया है. अब 299 रुपये या इससे अधिक के रिचार्ज पर JioHotDtar पर फ्री IPL स्ट्रीमिंग का मजा उठाया जा सकता है.

Jio का अनलिमिटेड क्रिकेट ऑफर – 90 दिनों तक फ्री IPL स्ट्रीमिंग

Jio अपने मौजूदा और नए ग्राहकों को 4K क्वालिटी में IPL 2025 लाइव स्ट्रीमिंग का मौका दे रहा है. इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए:

299 रुपये या इससे अधिक का रिचार्ज करना होगा.
नए Jio सिम ग्राहक यदि 299 रुपये या उससे अधिक का प्लान लेते हैं, तो वे भी इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं.
90 दिनों के लिए JioHotStar सब्सक्रिप्शन पूरी तरह मुफ्त मिलेगा.
IPL 2025 के सभी मैचों को मोबाइल, स्मार्ट टीवी और अन्य डिवाइसेस पर 4K क्वालिटी में देखा जा सकेगा.

यह भी पढ़ें: Jio अपने यूजर्स पर मेहरबान, इस प्लान में दे रहा 20GB एक्स्ट्रा डेटा, जल्दी चेक करें बेनिफिट्स

यह भी पढ़ें: BSNL के अलावा महीनेभर का ऐसा रिचार्ज फ्री में और कौन दे सकता है? डेटा-कॉलिंग सब कुछ FREE

JioFiber और Jio AirFiber पर 50 दिनों का फ्री ट्रायल

Jio केवल मोबाइल यूजर्स के लिए ही नहीं, बल्कि होम एंटरटेनमेंट लवर्स के लिए भी एक बेहतरीन ऑफर लेकर आया है. JioFiber और Jio AirFiber कनेक्शन के नए ग्राहकों को मिलेगा 50 दिनों तक का मुफ्त ट्रायल.

50 दिनों तक अल्ट्रा-फास्ट इंटरनेट का फ्री एक्सेस
800+ लाइव टीवी चैनल और 11+ OTT ऐप्स का एक्सेस
अनलिमिटेड हाई-स्पीड WiFi कनेक्टिविटी
4K क्वालिटी में IPL 2025 का स्ट्रीमिंग अनुभव

ऑफर की वैधता और अतिरिक्त बेनिफिट्स

यह ऑफर 15 अप्रैल 2025 तक वैध है, यानी इस तारीख से पहले रिचार्ज करने वाले ग्राहक इसका लाभ उठा सकते हैं.

अगर आपने 17 मार्च 2025 से पहले रिचार्ज किया है, तो आप 100 रुपये के ऐड-ऑन पैक के जरिए भी इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं.

कैसे करें ऑफर एक्टिवेट?

Jio ग्राहक अपने MyJio ऐप पर जाकर 299 रुपये या उससे अधिक का रिचार्ज करें
नए Jio सिम यूजर्स, 299 रुपये या इससे अधिक के प्लान के साथ नया सिम एक्टिवेट करें
रिचार्ज के बाद JioHotStar ऐप पर लॉगिन करें और IPL 2025 के लाइव मैचों का आनंद लें.

यह भी पढ़ें: 6 महीने वाला यह प्लान है मार्केट में सबसे सस्ता, करोड़ों मोबाइल यूजर्स की टेंशन खत्म

यह भी पढ़ें: Jio की तरफ से IPL फैंस को तोहफा, मात्र ₹100 में मिल रहा है JioHotstar का सब्सक्रिप्शन

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel