27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रिलायंस जियो ने बिहार-झारखंड में मचाया धमाल, एक महीने में जोड़े 3.20 लाख नये ग्राहक

TRAI रिपोर्ट के अनुसार, दिसंबर 2024 में रिलायंस जियो ने 3.20 लाख नये ग्राहक जोड़कर बिहार-झारखंड में अपनी बादशाहत कायम रखी. पढ़ें पूरी खबर.

मुख्य बातें
रिलायंस जियो ने दिसंबर 2024 में 3.20 लाख नए ग्राहक जोड़े
एयरटेल ने 12,011 ग्राहक गंवाए, BSNL ने 10,808 ग्राहक खो दिए
वोडा-आइडिया ने 30,648 नए ग्राहक जोड़े
बिहार-झारखंड में कुल 3.27 लाख नए मोबाइल ग्राहक जुड़े
Jio True 5G सेवाओं की लोकप्रियता से जियो की पकड़ मजबूत

बिहार-झारखंड टेलीकॉम सर्किल में रिलायंस जियो ने एक बार फिर अपनी बादशाहत कायम रखते हुए नए ग्राहकों को जोड़ने में सभी कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है. टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) की दिसंबर 2024 की रिपोर्ट के अनुसार, जियो ने 3.20 लाख नए ग्राहक जोड़कर जबरदस्त बढ़त हासिल की है.

जियो की रिकॉर्ड तोड़ बढ़त, एयरटेल और बीएसएनएल को झटका

TRAI के आंकड़ों के मुताबिक, नवंबर 2024 में जियो के पास 4 करोड़ 5 लाख 4 हजार 269 ग्राहक थे, जो दिसंबर 2024 में बढ़कर 4 करोड़ 9 लाख 13 हजार 517 हो गए. जियो ने अकेले बिहार-झारखंड सर्किल में ही 3.20 लाख नए उपभोक्ताओं को अपने नेटवर्क से जोड़ा है.
वहीं, जियो की इस बढ़त से भारती एयरटेल को बड़ा झटका लगा है. एयरटेल को दिसंबर में 12,011 ग्राहक गंवाने पड़े. नवंबर में एयरटेल के पास 4 करोड़ 5 लाख 10 हजार 920 ग्राहक थे, जो दिसंबर में घटकर 4 करोड़ 4 लाख 98 हजार 909 रह गए.

बीएसएनएल (BSNL) भी ग्राहकों को अपने नेटवर्क पर बनाए रखने में असफल रहा. सार्वजनिक क्षेत्र की इस कंपनी ने दिसंबर में 10,808 ग्राहक खो दिए. नवंबर में 59 लाख 77 हजार 315 ग्राहक होने के बाद यह संख्या घटकर 59 लाख 66 हजार 507 रह गई.

यह भी पढ़ें: Jio ने चुपके से बदल डाली इन प्लान्स की वैलिडिटी, रिचार्ज करने से पहले यहां जान लें बेनिफिट्स

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : iPhone vs Android: प्रॉडक्ट और सर्विसेज के रेट्स में इतना अंतर क्यों?

वोडा-आइडिया ने भी दिखाई मजबूती

जहां एयरटेल और बीएसएनएल को नुकसान हुआ, वहीं वोडा-आइडिया (Vi) ने दिसंबर में 30,648 नए ग्राहक जोड़कर सकारात्मक प्रदर्शन किया. नवंबर में 74 लाख 54 हजार 845 ग्राहक होने के बाद यह संख्या बढ़कर 74 लाख 85 हजार 493 हो गई.

टेली डेंसिटी में सुधार, लेकिन अभी भी देश में सबसे पीछे बिहार

TRAI रिपोर्ट के अनुसार, दिसंबर 2024 में बिहार-झारखंड सर्किल में कुल 3 लाख 27 हजार 78 नए ग्राहक मोबाइल सेवाओं से जुड़े. इसमें से अकेले रिलायंस जियो ने 3 लाख 19 हजार 248 ग्राहकों को जोड़ा है.
इसके बावजूद बिहार-झारखंड की टेली डेंसिटी यानी प्रति 100 लोगों में मोबाइल उपयोगकर्ताओं का प्रतिशत 56.44% है, जो देश में सबसे कम बना हुआ है.

5G सेवाओं से बढ़ी Jio की लोकप्रियता

विशेषज्ञों का मानना है कि जियो की हाई-स्पीड 5G सेवाएं और किफायती प्लान्स इस बढ़त का मुख्य कारण हैं. ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में Jio True 5G की उपलब्धता ने ग्राहकों को तेजी से आकर्षित किया है.
रिलायंस जियो ने कहा कि वह अपने उपभोक्ताओं को बेहतर टेलीकॉम सेवा देने के लिए प्रतिबद्ध है. कंपनी ने भविष्य में भी नयी तकनीकों और सेवा विस्तार के जरिये ग्राहकों को जोड़ने की रणनीति बनाई है.

यह भी पढ़ें: Jio ने लगायी Airtel से 3 गुना लंबी छलांग, बनाया नया ऐसा रिकॉर्ड, जानकर झूम उठेंगे आप

यह भी पढ़ें: Jio का होली धमाका: 100 रुपये में 5GB डेटा और 90 दिनों का JioHotstar सब्सक्रिप्शन

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel