24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Reuters News: भारत में क्यों बंद हुआ इंटरनेशनल न्यूज एजेंसी का X अकाउंट?

Reuters News X Account Blocked Reason: अंतरराष्ट्रीय एजेंसी रॉयटर्स का 'एक्स' हैंडल भारत में कानूनी मांग के तहत अस्थायी रूप से बंद किया गया है. सरकारी सूत्रों ने नई कानूनी मांग से इनकार किया है और प्लेटफॉर्म से स्पष्टीकरण मांगा है. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जुड़े आदेश को देर से लागू करने को गलती बताते हुए सरकार ने प्रतिबंध हटाने की मांग की है.

Reuters News: अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी Reuters का आधिकारिक X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट भारत में अचानक ब्लॉक (Reuters News X Account Blocked Reason) कर दिया गया है. सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म X पर एक सार्वजनिक नोटिस में कहा गया कि यह कदम “कानूनी मांग के कारण” उठाया गया. लेकिन इस मामले ने सरकार और X (ट्विटर) दोनों के बीच एक नया विवाद पैदा कर दिया है.

क्या है पूरा मामला?

7 मई 2025 को ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत सरकार ने X से सैकड़ों अकाउंट्स को ब्लॉक करने का अनुरोध किया था. उस समय Reuters का अकाउंट ब्लॉक नहीं हुआ था, लेकिन हाल ही में X ने इस पुराने अनुरोध के आधार पर भारत में रॉयटर्स का अकाउंट ब्लॉक कर दिया. सरकारी सूत्रों के अनुसार, यह आदेश अब प्रासंगिक नहीं है और X द्वारा देरी से की गई कार्रवाई एक “त्रुटि”है.

सरकार का रुख

सरकारी सूत्रों का कहना है:“अब जब यह मुद्दा प्रासंगिक नहीं रहा, तो X को ऐसा नहीं करना चाहिए था. हमने कंपनी से स्पष्टीकरण मांगा है और जल्द से जल्द प्रतिबंध हटाने को कहा है.” सूत्रों के अनुसार, X से यह भी स्पष्ट किया गया है कि अब कोई नई कानूनी मांग इस अकाउंट को लेकर नहीं उठाई गई है.

X (ट्विटर) की प्रतिक्रिया?

अब तक X या एलन मस्क की ओर से इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. लेकिन रॉयटर्स का अकाउंट भारत में सीमित रूप से दिखाई दे रहा है, जिससे भारत में यूजर्स को इसकी खबरों तक पहुंच नहीं मिल पा रही है.

सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स की जिम्मेदारी

रॉयटर्स जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान का X अकाउंट भारत में ब्लॉक होना प्रेस की स्वतंत्रता और सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स की जिम्मेदारी पर बड़ा सवाल खड़ा करता है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि X और सरकार के बीच यह मामला कैसे सुलझाया जाता है.

एक AI फीचर के लिए Telegram एलन मस्क के साथ करेगा 2568 करोड़ रुपये की डील!

ट्विटर को 44 में खरीदकर एलन मस्क ने उसे 33 बिलियन डॉलर में क्यों बेचा?

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel