24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Viral Video: घर में घुस आया सांप, पालतू कुत्ते ने 1 वार कर उसे 2 टुकड़ों में तोड़ डाला!

Rottweiler vs Cobra Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है एक ऐसा वीडियो जिसमें पालतू कुत्ता घर में घुसे विशाल सांप से लोहा लेता हुआ दिखता है. वीडियो में कुत्ता साहसपूर्वक लड़ता है और अंत में सांप को दो टुकड़ों में कर देता है. इस भयानक स्टैंड-ऑफ वीडियो ने यूजर्स को चौंका दिया है.

Rottweiler vs Cobra Viral Video: सोचिए अगर आपके घर में अचानक एक खतरनाक सांप घुस आए… तो क्या होगा? डर लगना तो लाजिमी है, लेकिन अगर आपके पास एक वफादार और बहादुर कुत्ता हो, तो आपको कुछ करने की जरूरत ही नहीं! ऐसा ही कुछ देखने को मिला इस वायरल वीडियो में, जो इंस्टाग्राम पर lone_wolf_warrior27 नामक अकाउंट से शेयर किया गया और मिनटों में वायरल हो गया. वीडियो में एक पालतू कुत्ता उस वक्त रक्षक बन जाता है जब एक विशाल सांप चुपचाप घर में घुस आता है.

जैसे ही सांप कमरे में दाखिल होता है, कुत्ता अलर्ट हो जाता है और बिना डरे सांप के सामने खड़ा हो जाता है. दोनों के बीच टेंशन इतनी बढ़ जाती है कि देखते ही देखते खतरनाक भिड़ंत शुरू हो जाती है! (Rottweiler vs Cobra Viral Video) कुत्ता अपने पैने दांतों से सांप पर हमला करता है और जोरदार लड़ाई के बाद सांप जमीन पर ढेर हो जाता है.

Rottweiler vs Cobra Viral Video: क्या है वीडियो में?

वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे कुत्ते ने जान की परवाह किये बिना अपने घर की रक्षा की. वीडियो वहीं कट जाता है, जिससे यह साफ नहीं हो पाता कि सांप जिंदा बचा या नहीं, लेकिन डैमेज तो वह हो चुका था! सोशल मीडिया पर इस पर खूब चर्चा हो रही है. कुछ लोग इसे “रियलहीरो” बता रहे हैं, तो कुछ इसे “हिंसात्मक और खतरनाक सीन” कहकर चिंता जता रहे हैं. लेकिन एक बात तय है- इस कुत्ते ने वफादारी और बहादुरी की परिभाषा फिर से लिख दी है!

Viral Video: लड़की ने आधी रात को लड़के से मांगी लिफ्ट, फिर जो हुआ वो वायरल हो गया

ई-रिक्शा पर बैठ बंदा ले रहा था हवाई जहाज का मजा, वीडियो देख लोगों की कांप गयी आत्मा, आप भी देखें

Viral Video: मच्छरदानी से मोबाइल टांगकर बनाया स्मार्ट स्टैंड, देसी जुगाड़ देख लोटपोट हो जाएंगे

बारिश में मोबाइल बहा तो फूट-फूटकर रो पड़ा युवक! जयपुर के वायरल वीडियो ने देश को भावुक कर दिया

Viral Video: चलती ट्रेन के दरवाजे पर रील बना रही थी दीदी, मम्मी ने ऐसे उतारा भूत

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel