23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UPI यूजर्स के लिए आज से बदल गए नियम, डबल हो गई पैसे ट्रांसफर करने की लिमिट

UPI Payment Without Internet | Rules Change | 1 January 2025: 1 जनवरी से यूपीआई पेमेंट से जुड़ा एक नियम बदल रहा है. दरअसल, नये साल में UPI 123Pay सिस्टम का इस्तेमाल करके 10 हजार रुपये तक का यूपीआई पेमेंट किया जा सकेगा.

Rules Change | 1 January 2025: 1 जनवरी 2025 से UPI123Pay यूजर्स के लिए कुछ महत्वपूर्ण बदलाव होने चुके हैं. अब यूजर्स एक बार में 5000 रुपये की बजाय 10000 रुपये तक का लेनदेन कर सकेंगे. इसके अलावा, यूपीआई सर्कल फीचर भी लॉन्च किया गया है. इसमें यूजर्स को अपने दोस्तों या परिवार के सदस्यों को शामिल करने की परमिशन मिलती है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इन बदलावों के जरिए UPI लेनदेन को और भी सुविधाजनक और यूजर्स के लिए लाभकारी बनाने का प्रयास किया है.

UPI123Pay की बढ़ गई लिमिट

1 जनवरी 2025 से RBI ने UPI123Pay यूजर्स के लिए लेनदेन की लिमिट बढ़ा दी है. अब UPI123Pay के जरिये यूजर्स प्रतिदिन 10,000 रुपये तक का पेमेंट कर सकेंगे, जो पहले 5000 रुपये था. हालांकि, स्मार्टफोन ऐप्स जैसे PhonePe, Paytm, और Google Pay के लिए लेनदेन की लिमिट पहले जैसी रहेगी, जिसमें यूजर्स प्रतिदिन एक लाख रुपये तक लेनदेन कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर पांच लाख रुपये तक की पेमेंट की सुविधा भी है.

UPI सर्कल फीचर से बिना बैंक अकाउंट के भी पेमेंट करने की सहूलियत

UPI सर्कल फीचर 2024 में लॉन्च हुआ था और 2025 से यह सभी UPI सपोर्टेड प्लैटफाॅर्म्स पर उपलब्ध होगा. इस फीचर में प्राइमरी यूजर को दोस्त या फैमिली मेंबर को शामिल करने की अनुमति मिलती है, जिससे सेकेंडरी यूजर बिना बैंक अकाउंट के भी पेमेंट कर सकते हैं. प्राइमरी यूजर को यह तय करना होगा कि वह दूसरे यूजर को कितने रुपये खर्च करने की अनुमति दे रहे हैं.

UPI सर्कल करेगा दो ऑप्शंस में काम

फुल डेलिगेशन : इसमें सेकेंडरी यूजर को ट्रांजैक्शन को शुरू से लेकर पूरा करने तक की अनुमति मिलती है.
पार्शियल डेलिगेशन : सेकेंडरी यूजर केवल ट्रांजैक्शन शुरू कर सकता है, जबकि उसे पूरा प्राइमरी यूजर को करना होता है.

UPI सर्कल के महत्वपूर्ण नियम :

एक प्राइमरी यूजर अधिकतम 5 सेकेंडरी यूजर्स को जोड़ सकता है
हर ट्रांजैक्शन के लिए 5000 रुपये की लिमिट होगी, जो मासिक 15000 रुपये तक हो सकती है
सेकेंडरी यूजर को पासकोड और बायोमेट्रिक्स जानकारी की आवश्यकता होगी.

New Year’s Day 2025 Google Doodle: गूगल ने चमकते तारों के बीच किया नये साल का स्वागत, आज के डूडल में जानें क्या है खास

WhatsApp पर नये साल के लेटेस्ट स्टिकर्स, यहां से करें डाउनलोड और शेयर

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel