23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saiyaara से बचकर यारा…, दिल दें, OTP नहीं, सोशल मीडिया पर UP पुलिस का पोस्ट हो रहा VIRAL

Viral Post: रिलीज होते ही Saiyaara फिल्म ने लोगों के दिलों में जगह बना ली. 4 दिन बाद भी थिएटर्स भरे हुए हैं. फिल्म अभी भी बंपर कमाई कर रही है. वहीं, दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर भी हर जगह सैयारा से जुड़े पोस्ट देखने को मिल रहे हैं. ऐसे में अब UP पुलिस भी इस ट्रेंड में शामिल हो गई है. लोगों को फिल्म के जरिए पुलिस स्कैम के प्रति जागरूक करने की कोशिश कर रही है. पढ़िए पूरी खबर.

Viral Post: मोहित सूरी की Saiyaara फिल्म काफी चर्चे में हैं. इस फिल्म ने चार दिनों में ही बंपर कमाई कर ली है. इस फिल्म को एक तरफ जहां फैंस का प्यार मिल रहा है तो दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर इसे ट्रोल भी किया जा रहा है. लेकिन इन सबको पीछे छोड़ते हुए UP पुलिस सबसे आगे निकल गई है. इन दिनों सोशल मीडिया पर यूपी पुलिस का एक पोस्ट काफी वायरल हो रहा है. जिसमें पोस्ट के जरिए पुलिस लोगों को साइबर अपराध के प्रति लोगों को जागरूक कर रही है. या यूं कहें कि पुलिस भी लोगों को समझाने के लिए ट्रेंड का सहारा ले रही है. पुलिस ने सैयारा फिल्म के जरिए लोगों को जागरूक कर रही है. ऐसे में पुलिस के इस अंदाज से लोग जागरूक हो या न हो लेकिन इंटरनेट यूजर्स का ध्यान अपनी ओर जरूर खींच लिया है. लोग जमकर पुलिस के इस पोस्ट की तारीफ कर रहे हैं. आइए जानते हैं क्या है पोस्ट में.

क्या है पोस्ट में?

लोगों को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करने के लिए यूपी पुलिस ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है. लेकिन ये पोस्ट एक अलग ही अंदाज में नजर आ रहा है. इस पोस्ट में लिखा हुआ है कि, ‘सैयारा’ से ‘स्कैम ना हो जाये यारा’ “सैयारा देखकर लोग सिनेमाघरों में बेहोश हो रहे हैं. लेकिन असली बेहोशी तब होगी, जब I love you के बाद OTP भेजो प्लीज आएगा और अकाउंट का बैलेंस ₹0 दिखाएगा. दिल दें, OTP नहीं.” इसके अलावा पुलिस ने इस पोस्ट में #SaiyaaraSeSavdhaan, #CyberSafeRaho,#ThinkBeforeYouClick, #Saiyaara और #SaiyaaraMovie जैसे हैशटैग भी जोड़े हैं.

हेल्पलाइन नंबर भी किया शेयर

दरअसल, साइबर क्राइम दिन ब दिन बढ़ते जा रहे हैं. ठग अलग-अलग तरीकों से लोगों को ठग रहे हैं. ऐसे में इन दिनों OTP के जरिए लोगों को ठगने का काम किया जा रहा है. जिसके झांसे में फंसकर लोग लाखों रुपये गंवा रहे हैं. इसलिए यूपी पुलिस ने इस नए अंदाज में लोगों को जागरूक करने के लिए पोस्ट शेयर किया है. पोस्ट में बताया गया है कि साइबर ठग आपको 6 डिजिट का एक OTP भेजेंगे. फिर आपसे बहाने से उस OTP को बताने को कहेंगे. जिसे अगर आप बता देते हैं तो आपका बैंक अकाउंट चुटकी में खाली हो जाएगा. इसके साथ ही पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल या cybercrime.gov.in पर शिकायत करने को कहा है. जिससे अगर कोई भी ठगी का शिकार होता है तो उस नंबर पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है. जिससे तुंरत कार्रवाई कर नुकसान को कम किया जा सके.

यूजर्स कर रहे कमेंट्स

पुलिस के इस पोस्ट पर यूजर्स जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कई यूजर्स पुलिस के इस पोस्ट पर मजाकिया कमेंट्स कर रहे हैं. कई यूजर्स का कहना है कि अगर पुलिस ग्राउंड पर उतर कर ठगी के खिलाफ काम करे तो उन्हें लोगों को जागरूक करने के लिए फिल्मों का सहारा नहीं लेना पड़ेगा. किसी ने कमेंट किया कि इसका हल तो पुलिस ही निकालेगी न. वहीं, कई यूजर्स OTP और बैंक बैलेंस को लेकर मजाक उड़ा रहे हैं कि, हमारे पास है ही नहीं तो ठग क्या ही कर लेगा. हालांकि, कई यूजर्स ऐसे भी हैं, जो पुलिस के इस तरीके की तारीफ कर रहे हैं.

Saiyaara फिल्म की इमोशनल सुनामी, IV ड्रिप के साथ फिल्म देखने वाला वीडियो हुआ वायरल

Viral Video: नन्हे हाथी की हुई कुर्सी से जंग! नहीं बैठ पाया तो कर दिया बच्चों की तरह तमाशा, वीडियो देख दिल खुश हो जाएगा

Viral Video: डोगेश भाई के सामने नहीं चलेगी रील बाजी, बंदे का छपरीपना देख दौड़ पड़े काटने, वायरल हुआ वीडियो

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हूं...

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel