Samsung Galaxy F36 5G Launched: सैमसंग ने भारत में अपनी F सीरीज का नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy F36 5G लॉन्च कर दिया है. यह डिवाइस Exynos 1380 प्रोसेसर के साथ आता है, जो सैमसंग का खुद का तैयार किया गया चिपसेट है. फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है और इसका बैक पैनल लेदर फिनिश के साथ आता है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को तीन अलग-अलग रंगों में बाजार में उतारा है. आइए इस फोन के फीचर्स और खासियतों को विस्तार से जानते हैं.
Samsung Galaxy F36 5G के फीचर्स
फोन में 6.7 इंच का Full HD+ Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और Corning Gorilla Glass Victus+ प्रोटेक्शन के साथ आता है.
यह डिवाइस 5nm प्रोसेस टेक्नोलॉजी पर बेस्ड Exynos 1380 ऑक्टा-कोर चिपसेट से लैस है. इसमें 8GB तक रैम और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन यूजर्स को मिलता है.
कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन में OIS सपोर्ट के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP का मैक्रो लेंस दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 13MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है. खास बात यह है कि आप रियर और फ्रंट दोनों कैमरों से 4K वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं.
Samsung ने इसमें AI Editing, Photo Remaster, Circle to Search और Object Eraser जैसे एडवांस्ड कैमरा फीचर्स दिए हैं. सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह फोन Android 15 आधारित One UI 7 पर चलता है. कंपनी का दावा है कि इस डिवाइस को छह Android वर्जन अपग्रेड और छह साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स मिलेंगे.
Galaxy F36 5G में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
Samsung Galaxy F36 5G की कीमत
कंपनी ने शुरुवाती वेरिएंट (6GB रैम और 128GB स्टोरेज) की कीमत ₹17,499 रखी गई है. इसका एक दूसरा वेरिएंट (8GB रैम और 256GB) भी उपलब्ध जिसकी कीमत ₹18,999 है, यह बेस मॉडल से ₹1,500 ज्यादा है. इस स्मार्टफोन को Onyx Black, Luxe Violet और Coral Red जैसे तीन रंगों में यूजर्स खरीद सकते हैं. इसकी बिक्री 29 जुलाई से दोपहर 12 बजे शुरू होगी. लॉन्च ऑफर के तहत ICICI, SBI, HDFC और Axis Bank के कार्ड पर ₹1,000 की सीधी छूट दी जा रही है. इसके अलावा, ग्राहकों को ₹500 का अतिरिक्त कूपन डिस्काउंट भी मिलेगा.
Oppo K13 5G vs Moto G86 5G: 20 हजार की रेंज में कौन है बेहतर और खरीदने लायक?
Vivo V40 फोन मिल रहा सस्ते में, जानिए Amazon, Flipkart और Reliance Digital पर कहां है सबसे कम कीमत