23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samsung Galaxy S24 सीरीज के तीन फोन्स की कीमत हुई धड़ाम, देखें कौन मिल रहा कितना सस्ता

Samsung Galaxy S24 सीरीज के स्मार्टफोन्स पर बड़ी छूट देखने को मिल रही है. Amazon और Flipkart पर शुरू हुई नई सेल में ये प्रीमियम Samsung फोन लगभग आधी दाम में खरीदने मौका है. ग्राहक इस सुनहरे मौके का फायदा उठाकर इन फ्लैगशिप डिवाइसेज को बेहद कम कीमत में घर ला सकते हैं.

Samsung Galaxy S24 Series: अगर आप सैमसंग फोन्स के दीवाने हैं और कई दिनों से सैमसंग का नया फोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए बढ़िया मौका आ चूका है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर Amazon और Flipkart पर सेल की जोरदार शुरुआत हो चुकी है. इस सेल में Samsung की फ्लैगशिप Galaxy S24 सीरीज के स्मार्टफोन्स पर भारी छूट मिल रही है.

ग्राहक अब Galaxy S24, Galaxy S24 Ultra और Galaxy S24 FE स्मार्टफोन को उनकी असली कीमत से लगभग आधे दाम पर खरीद सकते हैं. इतना ही नहीं, इन भारी डिस्काउंट्स के साथ-साथ बैंक ऑफर और एक्सचेंज बोनस का फायदा भी आप उठा सकते हैं. आइए डिटेल में जानते हैं आप अब इन तीनों फोन्स को कितनी कीमत पर खरीद सकते हैं.

Samsung Galaxy S24 FE पर बंपर डिस्काउंट 

Samsung Galaxy S24 FE अब Flipkart पर भारी डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है. यह फोन केवल ₹35,999 की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है, जबकि इसकी लॉन्च कीमत ₹59,999 थी. यानी यूजर्स को इस पर करीब ₹24,000 की सीधी बचत मिल रही है.

इस स्मार्टफोन में 8GB रैम और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज मिलती है. फीचर्स की बात करें तो फोन को पावर देने के लिए 4,700mAh की दमदार बैटरी दी गई है. साथ ही पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें 50MP का मेन सेंसर और 10MP का सेकेंडरी कैमरा शामिल है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 12MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. 

Samsung Galaxy S24 हुआ इतना सस्ता

Samsung Galaxy S24 की कीमत में इस सेल के दौरान भारी गिरावट देखने को मिली है. अब यह स्मार्टफोन सिर्फ 46,999 रुपये में खरीदा जा सकता है, जबकि इसकी लॉन्चिंग कीमत 74,999 रुपये थी. यानी ग्राहक इसे लॉन्च प्राइस से करीब 28,000 रुपये सस्ता खरीद सकते हैं.

यह स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है. पहला 8GB रैम + 128GB स्टोरेज और दूसरा 8GB रैम + 256GB स्टोरेज. फोन में 4000mAh की बैटरी दी गई है और इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का मेन सेंसर, 10MP और 12MP के अन्य कैमरे शामिल हैं. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12MP का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है.

Samsung Galaxy S24 Ultra पर तगड़ी छूट 

सैमसंग का फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S24 Ultra इस सेल के दौरान लगभग आधी कीमत पर घर लाया जा सकता है. ई-कॉमर्स वेबसाइट पर यह प्रीमियम डिवाइस सिर्फ 79,999 रुपये की शुरुआती कीमत में ग्राहकों को मिल रह है, जो इसके लॉन्च प्राइस 1,34,999 रुपये से काफी कम है. इसके अलावा, खरीदारों को 2,399 रुपये तक का कैशबैक भी मिल सकता है. इस फोन में 200MP का दमदार कैमरा और 5000mAh की पावरफुल बैटरी जैसे शानदार फीचर्स दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें: Vivo V60 5G की लॉन्च डेट का खुलासा! फीचर्स और कीमत जानकर बोल उठेंगे– क्या बात है!

यह भी पढ़ें: Moto को पटखनी देने आया Vivo का फोन, बजट में मिलेंगे प्रीमियम फीचर्स

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel