24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गजब! ₹45 हजार सस्ता हुआ Samsung Galaxy S24 Ultra, जानिए कहां मिल रहा यह बंपर डील

Samsung Galaxy S24 Ultra Price Cut: Amazon पर Samsung Galaxy S24 Ultra पर भारी छूट दी जा रही है. ग्राहक इन पर 37% तक की छूट पा सकते हैं। इसके अलावा, Amazon Pay कैशबैक, नो-कॉस्ट EMI विकल्प और एक्सचेंज बोनस जैसी अतिरिक्त सुविधाएं भी मिल रही हैं.

अगर आप भी कई दिनों से नया फोन लेने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए यह बिलकुल सही मौका है. Samsung Galaxy S24 Ultra 5G अब ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर भारी छूट के साथ उपलब्ध है. सैमसंग का यह पिछली पीढ़ी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन, जिसमें S पेन सपोर्ट, क्वाड कैमरा सेटअप, AMOLED डिस्प्ले और Galaxy AI जैसे कई शानदार फीचर्स शामिल हैं, अब Amazon पर अपनी अब तक की सबसे कम कीमत पर मिल रहा है. ऐसे में अगर आप Samsung स्मार्टफोन्स के दीवाने हैं और आपका बजट करीब ₹85,000 के आसपास है तो यह डील आपके लिए फायदेमंद हो सकती है.

Samsung Galaxy S24 Ultra पर धांसू डिस्काउंट 

सैमसंग का प्रीमियम स्मार्टफोन Galaxy S24 Ultra(12GB + 256GB वेरिएंट) को ₹1,29,999 की कीमत पर लॉन्च किया गया था, लेकिन अब भारी छूट के बाद अब ये मात्र ₹84,999 में उपलब्ध है. यानी ग्राहकों को सीधा 37 प्रतिशत की बड़ी छूट मिल रही है.

अगर आप Amazon Pay ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको ₹4,249 तक का कैशबैक भी अमेजन पे बैलेंस में मिल सकता है. इसके अलावा, नो-कॉस्ट EMI विकल्प भी उपलब्ध है जिससे भुगतान को आसान किस्तों में बांटा जा सकता है.

यह भी पढ़ें: फोन है या पावरबैंक! 7550mAh की बैटरी के साथ आ रहा POCO F7, जानें कीमत और फीचर्स

अगर आप पुराना डिवाइस एक्सचेंज करते हैं तो उन्हें ₹61,150 तक का ट्रेड-इन बोनस भी मिल सकता है, जो पुराने फोन की स्थिति और मॉडल पर निर्भर करेगा. यह ऑफर फिलहाल टाइटेनियम ब्लैक और टाइटेनियम वेरिएंट पर लागू है.

Samsung Galaxy S24 Ultra के फीचर्स 

डिवाइस में 6.8 इंच का QHD+ AMOLED पैनल और 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है. साथ ही, इसमें Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट और 12GB तक LPDDR5X रैम दी गई है. 5,000mAh की बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ यह डिवाइस लंबे समय तक बैकअप देने में सक्षम है.

डिवाइस में कई AI फीचर्स भी शामिल हैं, जैसे इंटरप्रेटर, लाइव ट्रांसलेट, सर्कल टू सर्च आदि. कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 200MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का पेरिस्कोप लेंस, 12MP का अल्ट्रावाइड सेंसर और 10MP का टेलीफोटो कैमरा मिलता है. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12MP का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है.

यह भी पढ़ें: 15 हजार से कम में तगड़े फीचर्स के साथ इस हफ्ते लॉन्च हो रहे दो स्मार्टफोन

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel