24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डील हो तो ऐसी! Samsung Galaxy S24 Ultra पर मिल रही ₹45 हजार से ज्यादा तक की छूट, कैशबैक भी शामिल

Samsung Galaxy S24 Ultra Price Drop: अमेजन पर सैमसंग के फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S24 Ultra पर भारी छूट दी जा रही है. कंपनी इस प्रीमियम डिवाइस पर ₹45,114 तक की बड़ी बचत का मौका दे रही है. इसके साथ ही ग्राहक पुराने फोन के बदले आकर्षक एक्सचेंज ऑफर का लाभ भी उठा सकते हैं.

Samsung Galaxy S24 Ultra Price Drop: अगर आप भी सैमसंग स्मार्टफोन के फैन हैं और अपने पुराने फोन को Galaxy S24 Ultra लेके उसे अपग्रेड करने की योजना बना रहे तो आपके पास सुनहरा मौका है. भारत में लॉन्च के समय इसकी कीमत ₹1,29,999 थी, लेकिन अब यह Amazon पर मात्र ₹84,885 में उपलब्ध है. यानी सीधे ₹45,114 की भारी छूट मिल रही है.

यही नहीं, अगर आप अपने पुराने स्मार्टफोन का एक्सचेंज करते हैं तो यह डील और भी किफायती हो सकती है. सीमित समय के इस ऑफर के चलते Samsung का यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन अब तक की सबसे किफायती कीमत पर उपलब्ध है. आइए विस्तार से जानते हैं इस डील का लाभ आप कैसे उठा सकते हैं.

Samsung Galaxy S24 Ultra डील

Galaxy S24 Ultra के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट पर Amazon ने धमाकेदार डील पेश की है. इस स्मार्टफोन पर भारी फ्लैट डिस्काउंट के साथ-साथ एक्सचेंज ऑफर में भी बड़ा लाभ मिल रहा है. ग्राहकों को ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भुगतान करने पर Amazon Pay बैलेंस के रूप में अधिकतम ₹2,569 तक का कैशबैक दिया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: भरभरा कर गिरी Samsung Galaxy S24 FE की कीमत, जानिए कहां मिल रहा इसे आधे दाम में खरीदने का मौका

इसके अलावा, इस कार्ड के जरिए नो-कॉस्ट ईएमआई का विकल्प चुनने पर ग्राहकों को ₹3,856.28 तक की ब्याज बचत का लाभ भी मिल रहा है. इतना ही नहीं, Amazon पुराने स्मार्टफोन पर ₹61,250 तक का एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है. अगर आपका पुराना फोन अच्छी स्थिति में है, तो आप इस डील का पूरा फायदा उठा सकते हैं.

Samsung Galaxy S24 Ultra के फिचर्स

सैमसंग का गैलेक्सी S24 अल्ट्रा अब स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट के साथ पेश किया गया है और यह एंड्रॉयड 14 आधारित One UI 6.1 पर चलता है.

फोन में 6.8 इंच का डायनामिक एमोलेड 2X डिस्प्ले दिया गया है, जो 2,600 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है.

कैमरा सेक्शन की बात करें तो इसमें 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप लेंस, 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस शामिल है.

पावर के लिहाज से यह डिवाइस 5,000mAh की बैटरी, 45W फास्ट वायर्ड चार्जिंग, वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट करता है.

यह भी पढ़ें: Realme की ‘Swip Into Summer’ सेल हुई शुरू, 23 मई तक इन स्मार्टफोन्स पर मिलेगी ₹4,000 तक की छूट

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel