23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छोड़िए S23-S24 Ultra, Samsung Galaxy S25 Ultra पर मिल रही गजब की छूट, खरीदने के लिए लगी लंबी लाइन

Samsung Galaxy S25 Ultra Discount: सैमसंग का प्रीमियम स्मार्टफोन Galaxy S25 अल्ट्रा को एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन के रूप में जाना जाता है. फोन में एक से बढ़ कर एडवांस्ड स्पेसिफिकेशन और स्नैपड्रैगन प्रोसेसर दिया गया है. फिलहाल अमेजन सेल में इस फोन पर भारी छूट देखने को मिल रही है. आइए जानते हैं कितने में आप इस फोन को खरीद सकते हैं.

Samsung Galaxy S25 Ultra Discount: Amazon की Great Freedom Festival सेल इस समय पीक पर है. सेल में अधिकतर प्रोडक्ट्स पर शानदार छूट देखने को मिल रही है. इसी सेल के दौरान Samsung Galaxy S25 Ultra को भी बड़ी छूट के साथ ऑफर किया जा रहा है. इस प्रीमियम स्मार्टफोन को अब बेहद किफायती कीमत में खरीदा जा सकता है.

गौर करने वाली बात यह है कि Samsung Galaxy S25 Ultra को इसी साल जनवरी में लॉन्च किया गया था. और अब इसकी कीमत में भारी कटौती की गई है. इसकी हाई-एंड फीचर्स और प्रीमियम लुक को देखते हुए यह ऑफर ग्राहकों के लिए काफी आकर्षक साबित हो सकता है. आइए जानते हैं सेल में सैमसंग का यह प्रीमियम फोन कितने में आप खरीद सकते हैं.

Samsung Galaxy S25 Ultra पर बंपर डिस्काउंट

Samsung Galaxy S25 Ultra की शुरुआती कीमत ₹1,29,999 थी, लेकिन फिलहाल Amazon पर यह 17% की सीधी छूट के साथ ₹1,07,999 में उपलब्ध है. इसके अलावा, Amazon पुराने स्मार्टफोन के बदले एक्सचेंज ऑफर के तहत ₹47,150 तक की अतिरिक्त छूट भी दे रहा है.

अगर आपके पास एक अच्छी हालत में iPhone 13 है, तो इसके बदले आपको एक्सचेंज में ₹22,650 तक का लाभ मिल सकता है. ऐसे में यह प्रीमियम स्मार्टफोन आपको सिर्फ ₹85,349 में मिल सकता है. ध्यान दें कि एक्सचेंज वैल्यू डिवाइस की स्थिति और मॉडल पर डिपेंड करता है. 

Samsung Galaxy S25 Ultra के फीचर्स

फोन में 6.9 इंच का Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट के साथ आता है. इस स्मार्टफोन में Qualcomm का नया Snapdragon 8 Elite चिपसेट दिया गया है, जिसे 12GB RAM और 1TB तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है.

डिवाइस Android 15 पर आधारित OneUI 7 इंटरफेस पर काम करता है और इसमें Samsung के Galaxy AI फीचर्स का भी सपोर्ट मौजूद है. पावर के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 45W फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 200MP का मेन कैमरा, 50MP अल्ट्रावाइड लेंस और 50MP टेलीफोटो सेंसर के साथ क्वाड रियर कैमरा दिया गया है. वहीं फ्रंट में 12MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है, जो वीडियो कॉलिंग के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

फोन में S-Pen का सपोर्ट भी मिलता है और यह IP68 व IP69 रेटिंग के साथ आता है, जिससे यह डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट बनता है.

यह भी पढ़ें: स्टाइलिश लुक के साथ इस दिन लॉन्च होगा Redmi का नया फोन, मिलेगी 7000 mAh की बैटरी

यह भी पढ़ें: भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले Vivo स्मार्टफोन की लिस्ट, देखें ₹20000 तक के बेस्ट ऑप्शंस

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel