24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Cyber Fraud पर लगाम लगाने आया Sanchar Saathi App

Sanchar Saathi App: यह ऐप आपके मोबाइल के लिए एक अभेद्य किले की तरह काम करेगा, जिससे कोई जालसाज धोखाधड़ी नहीं कर पाएगा.

Sanchar Saathi App Launch: अगर आप दिनभर आने वाली अनचाही कॉल्स (Unwanted Calls) और धोखाधड़ी (Fraud Calls) से परेशान हैं, तो सरकार ने इसका समाधान कर दिया है. आपको बस दूरसंचार विभाग (Depertmant of Telecom / DoT) द्वारा लॉन्च किया गया ऐप अपने मोबाइल में डाउनलोड करना है. यह ऐप आपके मोबाइल के लिए एक अभेद्य किले (Safeguard Mobile Phone) की तरह काम करेगा, जिससे कोई जालसाज धोखाधड़ी करने की हिम्‍मत भी नहीं कर पाएगा.

दूरसंचार विभाग ने शुक्रवार को संचार साथी मोबाइल ऐप पेश किया. इससे लोगों को अपने मोबाइल फोन कॉल लॉग से धोखाधड़ी की किसी भी संदिग्ध सूचना की सीधे रिपोर्ट करना आसान हो जाएगा.

दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसके साथ दूरसंचार विभाग की दो अन्य पहलों राष्ट्रीय ब्रॉडबैंड मिशन 2.0 के लिए दृष्टिकोण तथा डिजिटल भारत निधि से वित्तपोषित 4जी मोबाइल साइट पर इंट्रा सर्कल रोमिंग की भी शुरुआत की.

संचार साथी मंच धोखाधड़ी वाली फोन कॉल के खिलाफ प्रभावी

दूरसंचार विभाग का 2023 में पेश किया गया संचार साथी मंच धोखाधड़ी वाली फोन कॉल के खिलाफ कार्रवाई में एक प्रभावी तंत्र साबित हुआ है. नया ऐप ग्राहकों के लिए सुरक्षित परिवेश सुनिश्चित कर इन प्रयासों को दोगुना कर देगा.

न्यूज एजेंसी पीटीआई भाषा की रिपोर्ट के अनुसार, ऐप पेश करते हुए सिंधिया ने कहा कि संचार साथी पहल एक सुरक्षित परिवेश प्रदान करती है जहां प्रत्येक ग्राहक की गोपनीयता तथा सुरक्षा सुरक्षित रहती है.

2023 में दूरसंचार विभाग का पेश किया गया संचार साथी मंच धोखाधड़ी वाली फोन कॉल के खिलाफ कार्रवाई में प्रभावी तंत्र साबित हुआ है. इसका नया ऐप ग्राहकों के लिए सुरक्षित परिवेश सुनिश्चित कर इन प्रयासों को दोगुना करेगा.

Digital Arrest Viral Video: कॉल पर स्कैमर को बंदे ने ऐसे दिखाए दिन में तारे, वीडियो शेयर कर दी यह सीख

WATCH: प्रैंक कर वॉयस आर्टिस्ट ने लिये स्कैमर के मजे, आप भी देखें यह मजेदार वीडियो

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel