23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Scam Alert: अकाउंट से उड़ जाएंगे पैसे, न करें यह गलती; ICICI Bank की यूजर्स को चेतावनी

ICICI बैंक ने इस मैलवेयर को लेकर चिंता जाहिर की है और अपने ग्राहकों को इससे काफी सावधान रहने के लिए कहा है. यह स्कैम UPI Registration के समय Virtual Mobile Number (VMN) के जरिये अंजाम दिया जा रहा है.

ICICI Bank UPI Scam Alert : तेजी से डिजिटल हो रहे इंडिया में साइबर फ्रॉड के मामलों में भी तेजी आ रही है. ऐसे मामलों से निपटने के लिए सरकार नये-नये कदम उठा रही है और इसके साथ ही लोगों को जागरूक करने का भी काम कर रही है. ऐसे ही एक स्कैम को लेकर हम आपके सामने एक नयी जानकारी लेकर आये हैं. आइए जानें-

FAQs(Question Related to Scam )

ICICI Bank ने क्या चेतावनी जारी की है?

बाजार में एक नया यूपीआई स्कैम आया है. बैंक भी इससे चिंतित हैं. ICICI Bank ने इसे लेकर नयी चेतावनी जारी की है. बैंक की ओर से यूजर्स को ई-मेल किया गया है और इसमें बैंकिंग यूजर्स को सावधान रहने के लिए कहा गया है.

UPI Scam क्या है?


ICICI Bank का कहना है कि मैलवेयर की मदद से UPI Application को टारगेट किया जा रहा है. बैंक ने इसे लेकर अपने ग्राहकों को अलर्ट किया है. आईसीआईसीआई बैंक ने यूजर्स को ई-मेल भेजकर बैंकिंग यूजर्स को सतर्क किया है.

बैंक ग्राहकों के साथ कैसे हो रहा स्कैम?

बैंक ने इस मैलवेयर को लेकर चिंता जाहिर की है और अपने ग्राहकों को इससे काफी सावधान रहने के लिए कहा है. यह स्कैम UPI Registration के समय Virtual Mobile Number (VMN) के जरिये अंजाम दिया जा रहा है.

UPI रजिस्ट्रेशन से कैसे होता है स्कैम?

साइबर क्रिमिनल कस्टम एसएमएस फॉरवर्डिंग ऐप्स क्रिएट करते हैं. आसान भाषा में कहें, तो जब भी आप नये डिवाइस पर यूपीआई रजिस्ट्रेशन करते हैं, तो वर्चुअल मोबाइल नंबर को एक मैसेज जाता है. इसके बाद नये डिवाइस पर UPI रजिस्ट्रेशन होता है. इससे स्कैमर्स अपने डिवाइस पर UPI रजिस्ट्रेशन कर देते हैं और कुछ समय बाद यूजर्स को पता लगता है कि उनके बैंक अकाउंट से पैसे उड़ गये हैं.

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel