हर बच्चे की जिंदगी में जितनी अहम भूमिका के मां की होती है उतनी ही एक पिता कि भी होती है. इसलिए मदर्स डे की तरह पिता के लिए खास एक दिन फादर्स डे रखा गया है. इस दिन हर कोई अपने पिता के लिए स्पेशल करता है. ऐसे में इस साल फादर्स डे 15 जून को मनाया जाएगा. अगर आप भी इस फादर्स डे अपने पिता को स्पेशल फील करवाना चाहते हैं, तो फिर उन्हें कुछ ऐसा गिफ्ट दें, जिसे वे इस्तेमाल कर पाएं और हमेशा आपके प्यार को याद करें. अपने पिता के लिए इस दिन को खास बनाने के लिए आप उन्हें कई सारे यूजफुल गैजेट्स दे सकते हैं. जिनका इस्तेमाल वे अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में कर पाएं. आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही शानदार यूजफुल गैजेट्स आइडियाज लेकर आए हैं. जिनकी कीमत 5 हजार रुपये से कम है, लेकिन बड़े काम की चीज है.
स्टाइल के साथ दें हेल्थ का तोहफा
इस फादर्स डे को अपने पापा के लिए खास बनाने के लिए आप उन्हें एक स्मार्टवॉच गिफ्ट कर सकते हैं. boat, Noise, realme जैसी कंपनियों के स्मार्टवॉच आपको 2-3 हजार रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे. आज कल के स्मार्टवॉच में आपको कॉलिंग और टाइम के अलावा कई सारे फीचर्स भी मिल जाएंगे. कई सारे स्मार्टवॉच में आपको हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स भी मिल जाएंगे. ऐसे में अगर आप ये स्मार्टवॉच अपने पिता को गिफ्ट करते हैं, तो आप आसानी से उनके हेल्थ को ट्रैक कर सकेंगे. आप अपने पिता के ब्लड प्रेशर से लेकर हार्ट रेट और ऑक्सीजन लेवल को आसानी से ट्रैक कर सकेंगे. साथ ही अगर आपके पिता योगा करते हैं तो भी आप इन स्मार्टवॉच की मदद से वे अपनी वर्कआउट एक्टिविटीज को भी ट्रैक कर सकते हैं.
पापा से रहेंगे हर दम कनेक्ट! Father’s Day पर उन्हें दें स्मार्टफोन का तोहफा, कीमत 20 हजार से भी कम
ईयरबड्स करें गिफ्ट
अगर आपके पिता पर ज्यादा वर्कलोड है और इसके चक्कर में उन्हें दिन भर हजारों बार फोन उठाना पड़ता है तो फिर आप उन्हें ईयरबड्स गिफ्ट कर सकते हैं. आजकल कई सारे फीचर्स वाले ईयरबड्स मिलने लगे हैं. जिनकी कीमत 5 हजार रुपये से भी कम होती है. ऐसे में आप अपने पिता को अगर ईयरबड्स गिफ्ट करते हैं तो उन्हें अपने कामों में आसानी होगी. साथ ही बिना किसी झंझट के वे आसानी से कॉल पर बात कर सकेंगे. इतना ही नहीं, अपने फ्री टाइम में वे ईयरबड्स का इस्तेमाल गाना सुनने या फिर मूवीज देखने के लिए कर सकेंगे. अगर आप के पिता को सामान रख कर भूलने की आदत है तो आप उन्हें नेकबैंड भी दे सकते हैं. नेकबैंड भी अच्छी क्वालिटी वाले सस्ते मिल जाएंगे. इससे आपके पिता को इनके खोने का डर भी नहीं होगा. boat, realme, oneplus के नेकबैंड आपको अच्छे और कम कीमत में मिल जाएंगे.
दे सकते हैं स्टाइलिश लैपटॉप बैकपैक
अगर आपके पिता को काम के चक्कर में ज्यादा ट्रैवल करना पड़ता है, तो फिर आप उन्हें एक स्टाइलिश और लैपटॉप बैग दे सकते हैं. आजकल के लैपटॉप बैकपैक सिर्फ लैपटॉप रखने के लिए नहीं बल्कि मल्टीपर्पस होते हैं. इसमें आपको लैपटॉप रखने की जगह के साथ-साथ USB Charging पोर्ट भी मिलेगा. जिससे आप कहीं भी अपने फोन को आसानी से चार्ज कर सकते हैं. जिससे उन्हें अपने साथ अलग से Power bank रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इतना ही नहीं, इन बैग्स में आपको सीक्रेट पॉकेट भी मिलेगा. जिसमें आपके पिता अपने वॉलेट जैसे जरूरी समान को भी रख सकते हैं और उनके चोरी होनी की टेंशन भी नहीं होगी. इस तरह के बैग में आपके पिता को उनके नोटपैड, टैबलेट और भी जरूरी सामान को रखने के लिए अलग-अलग जगह मिलेगी. 5 हजार रुपये के अंदर आपको इस तरह के बैग कई सारे फीचर्स के साथ मिल जाएंगे.
गिफ्ट करें Carvaan Saregama
अगर आपके पिता पुराने गानों के शौकीन हैं तो आप उन्हें Carvaan Saregama गिफ्ट कर सकते हैं. Carvaan Saregama आपको 5 हजार रुपये से भी कम में मिल जाएगा. इसके कई मॉडल्स अलग-अलग कीमत पर उपलब्ध है. ऐसे में आप अपनी जरूरत के अनुसार इसे खरीद सकते हैं. Carvaan Saregama एक पोर्टेबल म्यूजिक प्लेयर है. जिससे आपके पिता कहीं भी कभी भी आसानी से पुराने गानों का मजा ले सकते हैं. Carvaan Saregama में 3 हजार से 5 हजार तक पुराने गाने प्रीलोड मिलते हैं. इसके अलावा Carvaan Saregama में आपको FM और Bluetooth जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स भी मिलते हैं. साथ ही इसका इस्तेमाल आप हैंडफ्री कॉलिंग के लिए भी कर सकते हैं.
Amazon Kindle Paperwhite
अगर आपके पिता किताब पढ़ने के शौकीन हैं तो आप उन्हें ई-बुक गिफ्ट कर सकते हैं. Amazon Kindle Paperwhite आपके बजट में एक दम फिट बैठेगा. इसमें आपको कई सारी किताबें मिल जाएंगी, जो आपके पिता को काफी पसंद आएगी. यानी कि एक गैजेट में पूरी की पूरी लाइब्रेरी आपके पिता के हाथों में होगी.
Father’s Day Gift Ideas: अपने सुपरहीरो डैड को गिफ्ट करें ये स्मार्ट गैजेट्स, उनका हर काम हो जाएगा आसान