24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आधा भारत नहीं जानता कितने साल तक चलता है स्मार्ट टीवी? जानिए इसकी लाइफ और मेंटेनेंस टिप्स

स्मार्ट टीवी की लाइफ कितनी होती है? यह कितने तरह की होती है और इसकी देखभाल कैसे करें? आइए जानते हैं-

स्मार्ट टीवी की लाइफ कितनी होती है? आज के डिजिटल युग में Smart TV हर घर का हिस्सा बन चुका है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि एक स्मार्ट टीवी कितने साल तक चलता है? चलिए हम आपको बताते हैं. औसतन, एक LED, OLED या QLED TV की उम्र 6 से 10 साल होती है, लेकिन सही देखभाल से इसे और ज्यादा समय तक चलाया जा सकता है.

कौन-सा स्मार्ट टीवी सबसे ज्यादा टिकाऊ होता है?

LED TV – 7 से 10 साल
OLED TV – 5 से 7 साल
QLED TV – 8 से 10 साल

स्मार्ट टीवी की लाइफ 50,000 से 1,00,000 घंटे के उपयोग पर निर्भर करती है.

स्मार्ट टीवी की लाइफ बढ़ाने के आसान टिप्स

ब्राइटनेस ज्यादा ना रखें – कम ब्राइटनेस पर स्क्रीन ज्यादा समय तक चलेगी.
वोल्टेज स्टेबलाइजर का उपयोग करें – बिजली की अनियमितता से बचाव करें.
रेगुलर सफाई करें – धूल से बचाने के लिए TV स्क्रीन और वेंट्स को साफ रखें.
स्मार्ट फीचर्स अपडेट करें – नए अपडेट से परफॉर्मेंस बेहतर बनी रहती है.

क्या आपका टीवी जल्दी खराब हो रहा है?

अगर आपका Smart TV जल्दी खराब हो रहा है तो इसका कारण स्क्रीन बर्न-इन, ओवरहीटिंग, या बिजली की समस्या हो सकती है. समय-समय पर सर्विसिंग कराएं और अधिक घंटों तक लगातार टीवी ना चलाएं.

मेंटेन रखेंगे, तो 10 साल तक चलेगा

अगर सही तरीके से मेंटेनेंस किया जाए, तो एक स्मार्ट टीवी की उम्र 7-10 साल तक हो सकती है. सही ब्राइटनेस सेटिंग्स, रेगुलर सफाई और बिजली के उतार-चढ़ाव से बचाव करके आप अपने TV की लाइफ को बढ़ा सकते हैं. आपका स्मार्ट टीवी कितने साल चला? हमें कमेंट में बताएं!

यह भी पढ़ें: Jio करेगा Google का धंधा खराब, फ्री दे रहा Free 50GB क्लाउड डेटा

यह भी पढ़ें: एलन मस्क की मां, टेस्ला-स्पेसएक्स में निवेश, रॉलेक्स की घड़ी और आर्मी अफसर को 72 लाख का चूना! पूरा मामला जानकर दिमाग हिल जाएगा

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel