Smartphone Tips: आप अपना पुराना स्मार्टफोन यदि बेचने (Sell Old Smartphone) की सोच रहे हैं, तो इस काम को हल्के में लेना भारी पड़ सकता है. साइबर धोखाधड़ी और डेटा चोरी से बचने के लिए कुछ जरूरी कदम उठाना बेहद अहम है. आइए जानें स्मार्टफोन बेचने से पहले क्या जरूरी है (Old Smartphone Sale Safety Tips):
फोन बेचने से पहले जरूर करें ये काम
डेटा बैकअप लें: अपने फोटो, वीडियो, दस्तावेज और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी को क्लाउड या कंप्यूटर में सुरक्षित करें
फैक्ट्री रीसेट करें: फोन को पूरी तरह साफ करने के लिए सेटिंग्स में जाकर फैक्ट्री रीसेट ऑप्शन चुनें.
पेमेंट और बैंकिंग एप्स हटाएं:
सभी UPI आधारित डिजिटल पेमेंट एप्स जैसे Google Pay, PhonePe, Paytm को हटाएं
बैंकिंग ऐप्स को लॉगआउट कर पूरी तरह अनइंस्टॉल करें.
टेक्नोलॉजी की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
साेशल मीडिया और ईमेल लॉग आउट:
Gmail, Facebook, Instagram, Twitter जैसे ऐप्स से लॉग आउट करके उन्हें भी डिलीट कर दें.
इन स्टेप्स को अपनाकर आप अपनी निजी जानकारी को सुरक्षित रख सकते हैं और भविष्य की किसी भी तकनीकी या कानूनी परेशानी से बच सकते हैं.
Iron Press की प्लेट पर जम गई है काली परत? बस यूज करें ये 4 चीज, शीशे की तरह चमक उठेगा आयरन
स्मार्टफोन में बार-बार दिखनेवाले ऐड्स करते हैं मजा किरकिरा? यह सेटिंग बदल कर दें छुट्टी