Smartphone DeAddiction Tips in Hindi: स्मार्टफोन की लत से छुटकारा पाने के 5 असरदार उपाय. जानिए स्मार्टफोन की लत से छुटकारा पाने के 5 प्रभावशाली तरीके.स्क्रीन टाइम कम करें, नोटिफिकेशन बंद करें और अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएं.
1. स्क्रीन टाइम टूल्स का उपयोग करें
अपने स्मार्टफोन में मौजूद “स्क्रीनटाइम” या “डिजिटलवेलबीइंग” जैसे फीचर्स का इस्तेमाल करें. इससे आपको पता चलेगा कि आप कितनी देर फोन इस्तेमाल कर रहे हैं और आप अपने उपयोग को सीमित कर सकते हैं.
2. गैर-जरूरी ऐप्स की नोटिफिकेशन बंद करें
हर पल नोटिफिकेशन बजना मन को विचलित करता है. सोशल मीडिया या गेमिंगऐप्स की नोटिफिकेशन बंद कर दें ताकि आपका ध्यान बंटे नहीं.
3. लत लगाने वाले ऐप्स हटाएं या समय तय करें
अगर किसी खास ऐप की वजह से आप बार-बार फोन चेक करते हैं, तो उसे डिलीट कर दें या उसके इस्तेमाल का एक निश्चित समय निर्धारित करें.
4. सोने से पहले फोन से दूरी बनाएं
रात को सोने से कम से कम 1 घंटे पहले फोन को खुद से दूर रखें. बेहतर होगा कि आप फोन को दूसरे कमरे में रखें या “डू नॉट डिस्टर्ब” मोड चालू कर दें.
5. फिजिकल और सोशल एक्टिविटीज अपनाएं
फोन की जगह पढ़ाई, योग, टहलना या अपनों के साथ समय बिताना चुनें. इससे आपका समय भी अच्छे से कटेगा और मानसिक शांति भी मिलेगी.
ध्यान रहे, स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है, लेकिन इसका संतुलित उपयोग ही हमें स्वस्थ और खुशहाल रख सकता है. ऊपर दिए गए उपायों को अपनाकर आप फोन की लत से खुद को आजाद कर सकते हैं.
YouTube Policy Change: यूट्यूबर्स के लिए बैड न्यूज, अब ऐसे वीडियोज के लिए नहीं मिलेंगे पैसे
अब Google की जगह दिखाई देगा आपका नाम, जानें ये जादुई ट्रिक