Top Smartphones In April: अप्रैल 2025 स्मार्टफोन लॉन्च के लिहाज से काफी व्यस्त महीना रहा है. अब तक कई नए स्मार्टफोन पेश किए जा चुके हैं, जिनमें मिड-रेंज डिवाइसेज, एंट्री-लेवल मॉडल्स और फ्लैगशिप फोन्स शामिल हैं. इनकी कीमतें भी अलग-अलग रेंज में रखी गई हैं, जिससे हर बजट के लिए कुछ न कुछ उपलब्ध है. रियलमी, वीवो, iQOO समेत कई ब्रांड्स ने अपने नए डिवाइस बाजार में उतारे हैं. आइए जानते हैं इन फोनों में क्या खास है, इनकी कीमतें क्या हैं और आपके लिए कौन-सा स्मार्टफोन हो सकता है बेस्ट ऑप्शन.
Vivo V50e
विवो ने अपने नए स्मार्टफोन Vivo V50e को लॉन्च कर दिया है, जो पिछले साल आए Vivo V40e का अपग्रेडेड वर्जन है. इस नए डिवाइस को IP68 और IP69 जैसे ड्यूल IP रेटिंग्स के साथ पेश किया गया है, जिससे यह पानी और धूल से बेहतर सुरक्षा प्रदान करता है.
Vivo V50e में MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP का मेन कैमरा और 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस दिया गया है. बैटरी की बात करें तो इसमें 5,600mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है, जो पिछले मॉडल V40e की 5,500mAh बैटरी की तुलना में थोड़ी बड़ी है.
Realme Narzo 80 Pro
यह डिवाइस MediaTek Dimensity 7400 चिपसेट से लैस है. इसमें 6.72 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन में 12GB तक की रैम का सपोर्ट मौजूद है.
बैटरी की बात करें तो इसमें 6,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है. यह फोन IP68 व IP69 दोनों वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस रेटिंग्स के साथ आता है, यानी यह पानी और धूल से सुरक्षित रहेगा.
कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है.
iQOO Z10 और iQOO Z10X
iQOO ने 11 अप्रैल को अपने दो नए मिड-रेंज स्मार्टफोन iQOO Z10 और iQOO Z10x लॉन्च किए हैं. दोनों ही डिवाइस दमदार परफॉर्मेंस स्पेसिफिकेशंस के साथ आते हैं.
iQOO Z10 की खासियत इसकी विशाल 7,300mAh की बैटरी है, जो 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. यह स्मार्टफोन लेटेस्ट Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट से लैस है और इसमें 12GB तक रैम का विकल्प मिलता है.
वहीं दूसरी ओर, iQOO Z10x को भी Z10 के साथ ही लॉन्च किया गया है. इसमें MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट दिया गया है, जो थोड़ा कम पावरफुल है. इस फोन में 6,500mAh की बैटरी और 256GB तक की स्टोरेज का विकल्प मौजूद है.
Infinix Note 50s 5G+
इंफिनिक्स ने अपना नया स्मार्टफोन Note 50s 5G+ लॉन्च कर दिया है. फोन में MediaTek Dimensity 7300 Ultimate चिपसेट दिया गया है, जो 8GB रैम और 256GB तक की स्टोरेज के साथ आता है. इसमें 6.78 इंच का बड़ा 144Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है. कैमरा की बात करें तो रियर साइड पर 64MP का मेन कैमरा और एक 2MP का सेकेंडरी कैमरा मौजूद है. इस फोन की कीमत ₹15,999 रखी गई है, लेकिन ऑफर्स के तहत इसे ₹14,999 में खरीदा जा सकता है.
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें