23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Snapdragon Vs MediaTek: दोनों में बेस्ट कौन? जानिए आपके फोन के लिए क्या है सही

Snapdragon Vs MediaTek: स्मार्टफोन खरीदते वक्त आधे से ज्यादा लोग सिर्फ कैमरा और बैटरी पर ध्यान देते हैं. लेकिन स्मार्टफोन के लिए सबसे जरूरी प्रोसेसर को देखना ही भूल जाते हैं. जबकि फोन के हर फंक्शनिंग के लिए स्मार्टफोन का प्रोसेसर जिम्मेदार होता है. जिससे आप फोटो लेने से लेकर हर काम फोन में कर पाते हो.

Snapdragon Vs MediaTek: आज एक से बढ़कर एक ऐसे फीचर्स वाले स्मार्टफोन आने लगे हैं. किसी का कैमरा अच्छा होता है तो किसी की बैटरी तगड़ी होती है. किसी में भर-भरकर AI फीचर्स होते हैं तो किसी में कुछ और. ऐसे में जब भी हमें स्मार्टफोन लेना होता है तो हम पहले उसके फीचर्स, कैमरा, डिस्प्ले और बैटरी पर ही नजर दौड़ाते हैं. लेकिन सबसे ज्यादा जरूरी चीज हम देखना भूल जाते हैं और वो है प्रोसेसर. प्रोसेसर जो एक स्मार्टफोन में सबसे ज्यादा इंपॉर्टेंट होता है. आज बड़े ही आसानी से हम अपने कई काम कंप्यूटर की जगह स्मार्टफोन से ही निपटा लेते हैं. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि आज के समय में स्मार्टफोन सिर्फ बात करने का एक जरिया नहीं, बल्कि पॉकेट में फिट होने वाला एक छोटा कंप्यूटर हो गया है. वहीं, इस छोटे कंप्यूटर का दिमाग प्रोसेसर होता है.

क्या होता है प्रोसेसर?

प्रोसेसर स्मार्टफोन में लगी एक छोटी सी चिप होती है. जिससे स्मार्टफोन में हर काम होता है. फोन ऑन करने से लेकर कैमरे से फोटो लेने, कॉल पर बात करने, गेम खेलने और गाना सुनने तक जो भी काम हम स्मार्टफोन में करते हैं, वो सब इस प्रोसेसर के जरिए ही पूरा हो पाता है. यानी कि आपके स्मार्टफोन के परफॉर्मेंस के लिए ये छोटा सा चिप जिम्मेदार होता है. प्रोसेसर की परफॉर्मेंस को हर्ट्ज(Hz), किलोहर्ट्ज, मेगाहर्ट्ज और गीगाहर्ट्ज के स्केल पर मापा जाता है. शुरुआत में 400 मेगाहर्ट्ज और 500 मेगाहर्ट्ज तक के प्रोसेसर का इस्तेमाल स्मार्टफोन में किया जाता था. उस दौरान 800 मेगाहर्ट्ज वाले स्मार्टफोन को काफी अच्छा माना जाता था. लेकिन अब इसमें काफी बदलाव आ गया है. अब प्रोसेसर गीगाहर्ट्ज में आने लगे हैं. ऐसे में जितना पावरफुल और दमदार प्रोसेसर होगा, उतना ही आपका फोन स्मार्ट वर्क करेगा और आपको बेहतर, स्मूद एक्सपीरियंस मिलेगा.

कितने तरह का होता है प्रोसेसर

मार्केट में दो तरह के स्मार्टफोन आते हैं. एक Apple और दूसरा Android. ऐसे में Apple अपने iPhone में इन हाउस प्रोसेसर A17 Pro देता है. वहीं, Android स्मार्टफोन्स में दो तरह के प्रोसेसर होते हैं. एक Qualcomm का Snapdragon और दूसरा MediaTek Dimensity. लेकिन Samsung के प्रीमियम फ़्लैगशिप स्मार्टफोन्स में कंपनी के खुद के इन हाउस प्रोसेसर Exinos होते हैं. वैसे ही Google के स्मार्टफोन्स में Tensor रहता है. वहीं, कम बजट वाले स्मार्टफोन्स में Unisoc प्रोसेसर होता है. ऐसे में ज्यादातर स्मार्टफोन्स में Qualcomm और MediaTek प्रोसेसर ही आते हैं. दोनों ही प्रोसेसर दिन ब दिन एडवांस होते जा रहे हैं. जिससे दोनों के बीच काफी कड़ी टक्कर है. दोनों ही कंपनी के प्रोसेसर स्पीड, मल्टीटास्किंग और गेमिंग के लिए जबरदस्त हैं. लेकिन दोनों के परफॉर्मेंस में 19-20 का फर्क है. बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो स्मार्टफोन खरीद तो लेते हैं, लेकिन उन्हें नहीं पता होता कि कौन सा प्रोसेसर उनके काम के लिए सही है. किस प्रोसेसर वाले स्मार्टफोन की कीमत ज्यादा होती है. क्या वे अपने काम के हिसाब से सही प्रोसेसर वाला स्मार्टफोन ले रहे हैं या नहीं?

Qualcomm Snapdragon प्रोसेसर में क्या है खास?

ज्यादातर प्रीमियम स्मार्टफोन्स में Qualcomm का Snapdragon प्रोसेसर आता है. लेकिन कुछ बजट स्मार्टफोन्स में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है. Qualcomm का Snapdragon प्रोसेसर ज्यादा लंबे समय तक बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ आते हैं. ज्यादा बेहतर ग्राफिक्स, स्मूथनेस और गेमिंग परफॉर्मेंस देते हैं. इसके साथ-साथ Snapdragon प्रोसेसर ज्यादा पावरफुल और पावर एफिशिएंट हैं. ये ज्यादा एडवांस कनेक्टिविटी फीचर्स जैसे कि Wi-Fi 6E, सॉफ्टवेयर को सपोर्ट करते हैं. Qualcomm अब तक Snapdragon सीरीज के तहत 8 जेनरेशन के दमदार प्रोसेसर को मार्केट में लॉन्च कर चुका है. वहीं, Snapdragon 8 Gen 3 और Snapdragon 8 Elite अब तक का सबसे पावरफुल प्रोसेसर है. खासकर गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए स्मार्टफोन्स में इसका इस्तेमाल किया जाता है. हालांकि, लेटेस्ट प्रोसेसर ज्यादा महंगा आता है और ज्यादा पावर की खपत करता है.

MediaTek Dimensity प्रोसेसर में क्या है खास?

MediaTek Dimensity प्रोसेसर सस्ते और बजट प्रोसेसर होते हैं. यह प्रोसेसर ज्यादातर कम बजट या मिड रेंज सेगमेंट के स्मार्टफोन के लिए इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन समय के साथ-साथ MediaTek के प्रोसेसर भी एडवांस होते जा रहे हैं. लेटेस्ट में MediaTek का एडवांस Dimensity 9400 प्रोसेसर आया है और अब इनका इस्तेमाल गेमिंग स्मार्टफोन्स के लिए भी किया जाने लगा है. जिससे यह सीधे Qualcomm के Snapdragon प्रोसेसर को टक्कर दे रहा है. अब कम कीमत में Mediatek के प्रोसेसर फास्ट और अच्छे फीचर्स के साथ स्मार्टफोन्स में आन लगे हैं. इनमें भी Snapdragon प्रोसेसर की तरह ज्यादा कोर होने के कारण ये आसानी से मल्टी टास्किंग और हेवी टास्क बिना किसी लैग के कर रहे हैं. हालांकि, इस प्रोसेसर का ग्राफिक्स परफॉर्मेंस किसी-किसी मॉडल में Snapdragon जितना अच्छा नहीं होता है. साथ ही Snapdragon की तुलना में कुछ मॉडलों में overheating की समस्या भी होती है.

प्रोसेसर चुनते समय क्या देखना चाहिए?

Snapdragon और MediaTek दोनों ही प्रोसेसर अपने आप में पावरफुल और बेस्ट है. हालांकि, प्रोसेसर का परफॉर्मेंस कोर संख्या और क्लॉक स्पीड पर निर्भर करती है. लेकिन दोनों ही प्रोसेसर अलग-अलग कामों के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं. ऐसे में जरूरी है कि आप के लिए कौन सा प्रोसेसर सही है, इस बात का आप ध्यान फोन खरीदते समय दें.

कोर संख्या: हमेशा स्मार्टफोन खरीदते समय प्रोसेसर पर ध्यान दें की उसमें कोर की संख्या कितनी है. क्योंकि, जितना ज्यादा कोर उतना बढ़िया प्रोसेसर काम करता है. प्रोसेसर के वर्तमान जेनरेशन मल्टी-कोर प्रोसेसर की कैटेगरी में आती है. जिसमें Dual Core (दो), Quad Core (चार) और Octa Core (आठ) होते हैं. जिनमें से Octa Core सबसे ज्यादा पावरफुल है.

क्लॉक स्पीड: प्रोसेसर की स्पीड को क्लॉक स्पीड यानी हर्ट्ज में मापा जाता है. अभी क्लॉक स्पीड गीगाहर्ट्ज में आते हैं. ऐसे में ज्यादा क्लॉक स्पीड कि संख्या जितनी ज्यादा होगी उतना ज्यादा फास्ट प्रोसेसर होगा.

ग्राफिक्स यूनिट (GPU): ग्राफिक्स-इंटेंसिव ऐप्स और गेम चलाने के लिए ग्राफिक्स यूनिट जिम्मेदार होते हैं. ऐसे में अगर आप गेमर हैं, तो इस बात पर जरूर ध्यान दें कि फोन में कौन सा ग्राफिक्स दिया गया है.

फोन खरीदते वक्त इन बातों का रखें ध्यान

ऐसे में आप फोन खरीदते वक्त कोर संख्या, क्लॉक स्पीड के साथ-साथ ग्राफिक्स यूनिट को जरूर देखें. साथ ही इस बात को ध्यान में रखें कि आपको फोन किस काम के लिए खरीदना है. अगर आप को मल्टी टास्किंग और गेमिंग के लिए फोन चाहिए तो फिर आपके लिए Snapdragon 8 या 7 ही बेस्ट होगा. वहीं, MediaTek का Dimensity 9400, Snapdragon 8 के बराबर है. हालांकि, अगर आपको गेमिंग के लिए फोन नहीं चाहिए या ज्यादा फोन में हेवी वर्क नहीं करना है तो फिर आप कम कोर संख्या और क्लॉक स्पीड प्रोसेसर वाला फोन ले सकते हैं.

6000mAh बैटरी के साथ आया Vivo का सस्ता फोन, मिलेगा 32MP सेल्फी कैमरा और Snapdragon का दमदार प्रोसेसर

Oppo K13 5G vs Vivo T4x 5G: कौन है असली गेम चेंजर?

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हूं...

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel