Swiggy 99 Store: देश की अग्रणी फूड डिलीवरी कंपनी Swiggy ने 1 जुलाई 2025 को अपने ऐप पर एक नया फीचर ‘₹99 स्टोर’ लॉन्च किया है. इस स्टोर के तहत उपभोक्ताओं को ₹99 में एकल भोजन (single meals) उपलब्ध कराया जा रहा है. यह सेवा फिलहाल भारत के 175 से अधिक शहरों में शुरू की गई है, जिसमें दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता, चेन्नई, लखनऊ, पटना, भोपाल, देहरादून और सूरत जैसे प्रमुख शहर शामिल हैं.
Swiggy 99 Store: क्या है ₹99 स्टोर?
Swiggy का ₹99 स्टोर एक ऐसा सेक्शन है, जहां उपभोक्ता ₹99 की निश्चित कीमत पर रोल, बिरयानी, डोसा, इडली, बर्गर, पिज्जा, पास्ता, केक, शेक, सलाद और मिठाइयों जैसे फास्ट-प्रेप व्यंजन ऑर्डर कर सकते हैं. यह स्टोर खासतौर पर Gen-Z और बजट-फ्रेंडली ग्राहकों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है.

Swiggy 99 Store: मुफ्त डिलीवरी का विकल्प
Swiggy ने इस सेवा के साथ ‘Eco Saver’ डिलीवरी मोड भी पेश किया है, जिसके तहत यदि ऑर्डर का मूल्य ₹99 या उससे अधिक है, तो डिलीवरी शुल्क नहीं लिया जाएगा. हालांकि, जीएसटी और अन्य टैक्स अलग से लागू होंगे.
Swiggy 99 Store: कंपनी का उद्देश्य
Swiggy के फूड मार्केटप्लेस के CEO रोहित कपूर ने कहा, “₹99 सिर्फ एक कीमत नहीं, बल्कि एक वादा है कि अच्छा खाना अब हर किसी की पहुंच में होगा. हमने अपने रेस्टोरेंट पार्टनर्स और डिलीवरी टीम के साथ मिलकर यह सुनिश्चित किया है कि गुणवत्ता से समझौता किए बिना हर दिन का खाना सस्ता और सुलभ हो.
Swiggy 99 Store: प्रतिस्पर्धा और रणनीति
Swiggy का यह कदम Zepto Café जैसे प्रतिस्पर्धियों को सीधी चुनौती देता है, जो पहले से ही ₹99 से कम कीमत पर इंस्टैंट फूड डिलीवर कर रहे हैं. हालांकि, Swiggy का फोकस क्वाॅलिटी और वेरायटी पर है, जिससे यह सेवा खासकर छात्रों और कामकाजी युवाओं के लिए बेहद आकर्षक बनती है.
कहीं आपके फोन की गैलरी में ताक-झांक तो नहीं कर रहा Facebook? बचने का ये है तरीका