24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुंबई की बारिश सह न पाया मुकेश अंबानी का एंटीलिया? टारपोलिन से ढंकी तस्वीर हो रही वायरल, सच क्या है?

Tarpaulin Covered Antilia Viral Post Fact Check: सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है मुकेश अंबानी के एंटीलिया की बारिश में ढंकी तस्वीर. इसे हाल के मॉनसून से जोड़कर अफवाह फैलाई जा रही है. असल में यह एक पुरानी तस्वीर है, जो इसके बनने के समय की हो सकती है. जानिए इस तस्वीर का असली सच और कैसे यह गलत जानकारी लोगों को कर रही है भ्रमित.

Tarpaulin Covered Antilia | Viral Post | Fact Check: भारत के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी के आलीशान घर ‘एंटीलिया’ की एक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. तस्वीर में देखा जा सकता है कि दुनिया की सबसे महंगी रिहायशी इमारत टारपोलिन (प्लास्टिक की चादर) से पूरी तरह ढंकी हुई है, मानो तेज बारिश में उसे बचाया जा रहा हो. इससे अफवाहें भी उड़ने लगीं, क्या अंबानी का एंटीलिया भी मुंबई की बरसात नहीं झेल पाया?

सच कहें तो ये महज एक अफवाह है. वायरल हो रही तस्वीर असल में नयी नहीं है, बल्कि ऐसा माना जा रहा है कि यह एंटीलिया के निर्माण के समय की कोई पुरानी छवि है, जिसे मॉनसून सीजन के बहाने फिर से पेश किया गया है.

Antilia Polythene Reddit Post
Polythene covered antilia / reddit post

Tarpaulin Covered Antilia: क्यों हो रही है यह तस्वीर वायरल?

वायरल तस्वीरों के पीछे का सच अक्सर उतना रोमांचक नहीं होता जितना सोशल मीडिया उन्हें बना देता है. इस केस में, एक अनजानी तस्वीर, जिसमें इमारत नीली टारपोलिन से ढंकी है, को लेकर लोगों ने कई कहानियां बना डालीं. इस तस्वीर के साथ रेडिट पर डाले गए एक पोस्ट पर कुछ यूजर्स ने कमेंट किया कि अंबानी के घर में सीलन हो गई है, तो कुछ ने इसे “बिजार वेल्थ शो” का मजाक उड़ाते हुए शेयर किया.

एंटीलिया: एक नजर में

27 मंजिला एंटीलिया की कीमत करीब 1 अरब डॉलर आंकी जाती है और यह न सिर्फ भारत बल्कि दुनिया की सबसे महंगी रेसिडेंशियल प्रॉपर्टीज में से एक मानी जाती है. इसमें जिम, पर्सनल थियेटर, हेलिपैड्स, स्विमिंग पूल्स, मंदिर और यहां तक कि एक बर्फ का कमरा भी है, जिससे मुंबई की गर्मी में भी बर्फबारी का आनंद लिया जा सके.

Tarpaulin Covered Antilia: अफवाहों के दौर में सच्चाई की खोज

यह पहला मौका नहीं है जब अंबानी परिवार से जुड़ी किसी चीज को सोशल मीडिया पर तोड़-मरोड़कर पेश किया गया हो. उनकी लाइफस्टाइल, गाड़ियां और यहां तक कि समारोह भी अक्सर मीम्स और अफवाहों का हिस्सा बनते हैं. लेकिन इस बार एंटीलिया की यह तस्वीर एक तरह की गलतफहमी है, जिसे तथ्यों के साथ खारिज किया जा सकता है.

तो अगर आप भी इस तस्वीर को देखकर चौंक गए थे, तो अब निश्चिंत हो जाइए. ना तो एंटीलिया में कोई खराबी आई है, और ना ही अंबानी जी के पास पैसों की कमी हुई है. यह बस सोशल मीडिया का एक और शिगूफा है, और हम सब यह जानते हैं कि वहां हर रोज नया ‘वायरल सच’ जन्म लेता है.

₹12,000 की नौकरी में महिलाओं के लिए चुन्नी-पिन अनिवार्य! कंपनी के ड्रेस कोड पर सोशल मीडिया में बवाल

WATCH: आंखों की देखभाल या सोशल मीडिया स्टंट? डॉक्टर बोले- Urine Eye Wash का यह ट्रेंड खतरनाक

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel