27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Telegram Ban: भारत के इस पड़ोसी देश में बैन हुआ टेलीग्राम ऐप, भारतीय यूजर्स भी हो जाएं अलर्ट

Telegram Ban: नेपाल ने टेलीग्राम को वित्तीय धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग की घटनाओं के चलते प्रतिबंधित किया है. यह कदम डिजिटल सुरक्षा और आर्थिक पारदर्शिता को सुनिश्चित करने की दिशा में अहम माना जा रहा है. भारत जैसे देशों में भी ऐसे ऐप्स पर सतर्क निगरानी जरूरी है ताकि साइबर अपराध और अवैध गतिविधियों को रोका जा सके.

Telegram Ban: नेपाल सरकार ने हाल ही में टेलीग्राम ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसका कारण है ऐप के माध्यम से बढ़ते वित्तीय धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले. नेपाल टेलीकम्युनिकेशन अथॉरिटी (NTA) ने सभी इंटरनेट सेवा प्रदाताओं को टेलीग्राम को तत्काल ब्लॉक करने का निर्देश दिया.

क्या है मामला? (Why Telegram Ban)

नेपाल पुलिस की साइबर ब्यूरो ने महीनों से चेतावनी दी थी कि टेलीग्राम का उपयोग फर्जी नौकरी के ऑफर, क्रिप्टो स्कैम और धोखाधड़ी योजनाओं के लिए किया जा रहा है. इसके अलावा, ऐप ने कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ सहयोग करने से इनकार कर दिया, जिससे सरकार को यह कठोर कदम उठाना पड़ा.

क्या भारतीय यूजर्स को परेशान होना चाहिए?

भारत में भी टेलीग्राम का उपयोग तेजी से बढ़ा है, खासकर गोपनीयता और एन्क्रिप्शन के कारण. लेकिन इसी गोपनीयता का दुरुपयोग फर्जी निवेश योजनाओं, पोंजी स्कीम, और गैरकानूनी गतिविधियों में हो रहा है. कई बार भारतीय एजेंसियों को भी टेलीग्राम से डेटा प्राप्त करने में कठिनाई हुई है.

क्या भारत को भी कदम उठाना चाहिए?

चीन पहले ही इसी तरह की चिंताओं के कारण इस ऐप को बैन कर चुका है. नेपाल का यह निर्णय भारत के लिए एक चेतावनी है. भारत सरकार को टेलीग्राम जैसे प्लेटफॉर्म्स पर साइबर निगरानी बढ़ाने और यूजर वेरिफिकेशन जैसे नियम लागू करने की आवश्यकता है. साथ ही, डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देना भी जरूरी है ताकि लोग ऑनलाइन धोखाधड़ी से बच सकें.

डिजिटल सुरक्षा की वैश्विक चुनौती (Telegram Ban Reason)

टेलीग्राम पर नेपाल का प्रतिबंध केवल एक देश का निर्णय नहीं, बल्कि डिजिटल सुरक्षा की वैश्विक चुनौती का संकेत है. भारत को भी सतर्क रहकर ऐसे प्लेटफॉर्म्स पर निगरानी और नियमन को मजबूत करना होगा.

चाहिए Extra Income? अब Telegram से होगी छप्पर फाड़ कमाई! जानिए आसान तरीका

Proxy, Drive, Telegram… जानिए कैसे लोग अब भी देख रहे हैं ‘वो वाले वीडियो’

Zerodha के नाम पर WhatsApp और Telegram के फर्जी ग्रुप्स से सावधान! कैसे हो रही है ठगी और कैसे बचें?

एक AI फीचर के लिए Telegram एलन मस्क के साथ करेगा 2568 करोड़ रुपये की डील!

Who is Pavel Durov: शादी के बिना बन गए 100 से अधिक बच्‍चों के पिता, 12 देशों में फैला है परिवार, जानिए कितनी है नेटवर्थ

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel