Viral Post: नौकरी के लिए अपने घर से दूर, दूसरे राज्य में रहनेवाले 22 साल के एक युवक को उसके पिता ने अचानक भावुक व्हाट्सऐपमेसेजभेजा.मेसेज में लिखा था:”तेरी याद आ रही है, घर आ जा, एक दिन के लिए ही सही.” यह पहली बार था जब पिता ने इस तरह की भावनाएं व्यक्त कीं, जिससे बेटा हैरान और चिंतित हो गया.
मेंटल हेल्थ को लेकर चिंता
युवक ने Reddit पर पोस्ट करते हुए लिखा कि वह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा है और पिता की इस तरह की भावनात्मक अभिव्यक्ति ने उसे उनके मानसिक स्वास्थ्य को लेकर चिंतित कर दिया. उसने यह भी बताया कि उनके बीच पारंपरिक पिता-पुत्र जैसा रिश्ता है- जहां भावनाएं कम ही साझा होती हैं.
Viral Post: सोशल मीडिया पर भावनात्मक प्रतिक्रिया
यह पोस्ट वायरल हो गई और हजारों लोगों ने इसे देखा और प्रतिक्रिया दी. कई यूजर्स ने युवक को तुरंत घर जाने की सलाह दी और अपने-अपने अनुभव साझा किये. एक यूजर ने लिखा, “हमारे माता-पिता अकेले हो जाते हैं जब हम करियर के लिए दूर चले जाते हैं.”
Viral Post: पारिवारिक रिश्तों पर नयी सोच
इस घटना ने भारतीय समाज में पिता-पुत्र के रिश्तों में भावनात्मक दूरी पर चर्चा को जन्म दिया है. कई लोगों ने यह महसूस किया कि समय रहते अपने माता-पिता से जुड़ना और उनके साथ समय बिताना कितना जरूरी है.
यह कहानी सिर्फ एक बेटे और उसके पिता की नहीं है. यह हर उस परिवार की कहानी है जहां भावनाएं शब्दों में नहीं ढल पातीं. यह एक याद दिलाने वाली पुकार है कि करियर और व्यस्तता के बीच अपने अपनों को न भूलें.
VIRAL Video: छोटे भाई के लिए कुत्ते से भिड़ा मासूम, वीडियो देख आप भी कहेंगे- भाई हो तो ऐसा!
Louis Vuitton का अनोखा फैशन स्टेटमेंट! ऑटो रिक्शा से ₹35 लाख का हैंड बैग बना डाला
VIRAL: विकास दिव्यकीर्ति और ओझा सर पर क्या बोले खान सर? सोशल मीडिया पर छाया गुरु-गौरव का वीडियो